बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी अलग पहचान बना ली हैं. फिल्मों में बेहतरीन स्टंट और डांस के अलावा टाइगर अपनी बेहतरीन बॉडी और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. फिटनेस के मामले में वो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन कर उभर रहे हैं.
टाइगर अपनी फिटनेस की वजह से बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय हैं. बतौर एक्शन हीरो टाइगर इतने शानदार तरीके से फाइटिंग सीन करते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है. टाइगर को बॉडी बनाने का बहुत ही शौक है और अच्छी बॉडी के लिए वो हर चार महीने में अपने वर्कआउट में चेंज करते रहते हैं.
टाइगर केवल रूटीन वर्कआउट नहीं करते बल्कि इससे अलग हटकर भी एक्सरसाइज करते हैं. वो अपनी फिटनेस के लिए वेटलिफ्टिंग और अन्य कई तरह की एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं.
फिटनेस के साथ ही टाइगर खुद के डाइट का भी खास ध्यान रखते हैं. उनके डाइट प्लान में अंडे का सफेद भाग, ओटमील, ड्राइ फ्रूट, चिकन या मछली, हरी सब्जियां और प्रोटीन जरूर शामिल होती है.दोपहर के खाने में वो मछली और ब्रोकोली लेते हैं.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान