5 Underrated Bollywood Movies: बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सिनेमालवर्स के दिल में घर कर गईं. बाद में माउथ पब्लिसिटी बढ़ी तो लोगों में दीवानगी बढ़ी. आज हम आपको ऐसी ही 5 अंडररेटेड फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. आइये जानते हैं पूरी लिस्ट...
तितली ( Titli 2013): डायरेक्टर कानू बहल की फिल्म तितली 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी बेहद शानदार है. फिल्म में परिवार के सदस्य मिलकर सबसे छोटे लड़के की शादी कराते हैं. इसके बाद घर के तीनों मर्द मिलकर लूट का काम करते हैं. प्लिनंग कर लूटकर अपने खाते का बैलेंस बनाने वाले किरदारों की एक्टिंग पर आपका दिल झूम उठेगा. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. (फोटो साभार-फिल्म पोस्टर)
भावेश जोशी (Bhavesh joshi 2018): अगर आपको सुपरहीरो वाली फिल्मों का शौक है और हॉलीवुड के सुपरहीरोज पर जान छिड़कते हैं तो आपको भावेश जोशी मिस नहीं करनी चाहिए. डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म भावेश जोशी में हर्षवर्धन कपूर, प्रियांशु पेनयुली और आशीष वर्मा स्टारर यह फिल्म भी मार्मिक कहानी को सुपरहीरो स्टाइल में पेश करता है. ये फिल्म आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी. (फोटो साभार-फिल्म पोस्टर)
सर (Sir 2018): आपने बॉलीवुड में लवस्टोरीज तो बहुत देखी होंगी. कई प्रेम कहानियों ने आपको रुलाया भी होगा और कईयों ने हंसाया भी है. लेकिन साल 2018 में रिलीज हुई रोहेना गैरा डायरेक्टेड फिल्म सर एक शानदार लवस्टोरी है जो क्लास के विभाजन को दर्शाती है. यहां एक विदेश से पढ़ाई कर अपने वतन लौटे एक्टर को अपनी घर की मेड से ही प्यार हो जाता है. दोनों की लवस्टोरी को लेकर गुथी हुई कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. ये फिल्म भी आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. (फोटो साभार-फिल्म पोस्टर)
सेक्शन 375 (Section 375): साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म फिल्म सेक्शन 375 भले ही बॉक्स ऑफिस पर गहरी छाप ना छोड़ पाई हो. लेकिन लोगों के दिलों पर इसके डायलॉग्स ने खूब असर किया. अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा स्टारर इस फिल्म की कहानी छड़कियों के साथ की जाने वाली ज्यादती के बारे में है. एक फिल्म डायरेक्टर पर एक क्रूमेंबर गंभीर आरोप लगाती है. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचता है. जहां इस फिल्म की जोरदार बहस आपको काफी प्रभावित करती है. ये फिल्म आपको अमेजन प्राइम पर देखने को मिलेगी. (फोटो साभार-फिल्म पोस्टर)
मकबूल (maqbool 2003): डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल ने 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सभी दिग्गज कलाकार थे. साथ ही पियूष मिश्रा भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी विलियम सेक्सपियर के उपन्यास मैकबेथ से इंस्पायर थी. इसकी कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं. (फोटो साभार-फिल्म पोस्टर)