300 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके जॉनी लीवर जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं ऑडियंस का हंसी से लोटपोट होना तय है. फिल्म ‘गोलमाल’ से लेकर ‘हेरा फेरी’ तक उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्हें कॉमिक रोल के लिए दो बार ‘फिल्म फेयर’ अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. (फोटो साभार- instagram @iam_johnylever)
बॉलीवुड में ‘बाबूराव’ के नाम से मशहूर परेश रावल ने यूं तो अपने करियर के दौरान कई सारे किरदार निभाए हैं. लेकिन आज भी ऑडियंस को उनका नाम सुनते ही सबसे पहले बाबूराव का किरदार ही याद आता है. फिल्म ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ ने परेश रावल को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है. (फोटो साभार- twitter@SirPareshRawal)
एक वक्त पर कॉमेडी किंग माने जाने वाले शक्ति कपूर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक क्लासिक डायलॉग दिए हैं. फिर चाहे वह फिल्म ‘तोहफा’ का डायलॉग ‘आऊ ललिता’ हो या फिर ‘अंदाज अपना अपना’ का ‘क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा,..’ हो. इन डायलॉग को ऑडियंस आज भी भुला नहीं पाई है. (फोटो साभार- instagram @shaktikapoor)
सतीश कौशिक एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी हैं. इस एक्टर की खासियत ये है कि वे जो भी किरदार निभाते हैं उसे सिल्वर स्क्रीन पर जीवित कर देते हैं. उन्होंने ‘Mr इंडिया’ में कैलेंडर का किरदार निभाया था. उनके किरदार को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. (फोटो साभार- instagram @satishkaushik2178)
बेहतरीन कॉमेडियन की बात हो और पिछले दशक के कॉमेडी किंग की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. दिवंगत अभिनेता कादर खान ने 1973 में आई फिल्म ‘दाग’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था. उन्होंने ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’, ‘राजा बाबू’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. (फोटो साभार- फाइल फोटो )
GATE एग्जाम में बिहार के पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स ने पाई AIR-337 और 1336
43 साल की एक्ट्रेस का फिटनेस पर फोकस, स्ट्रेच मार्क्स दिखाते शेयर की मिरर सेल्फी, ट्रोल बोले- उम्र हो गई, अब शादी कर लो
4 मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेसेस, तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी, अब तक अकेले गुजार रहीं जिंदगी
Iqbal Sakka: गोल्ड मिनिएचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का का दम, नाम पर दर्ज हैं 100 विश्व रिकॉर्ड