हाल ही में एक फिल्म आई थी पद्मावत, जिसपर सारे देश में बवाल चल रहा था. पर यह रानी पद्मिनी पर बनी पहली फिल्म नहीं थी. इससे पहले ही 1963 में तमिल में चित्तौड़ रानी पद्मिनी नाम से फिल्म बन चुकी थी, जिसमें रानी पद्मिनी बनीं थीं वैजयंती माला और राजा रतन सिंह बने थे एक्टर शिवाजी गणेशन. आज इन्हीं शिवाजी गणेशन की पुण्यतिथि है. जो एक दौर में एमजीआर के साथ तमिल सिनेमा के सबसे बड़े नाम हुआ करते थे.
शायद कम लोग जानते हैं कि डीएमके के मुखिया करुणानिधि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखा करते थे. उन्होंने अपनी भविष्य की प्रतिद्वंदी जयललिता के साथ भी काम किया था. यह बात तो हम जानते ही हैं कि जयललिता को फिल्मों में लाने वाले एमजीआर भी तमिल सिनेमा के बड़े स्टार थे. उसी दौर में शिवाजी गणेशन भी सक्रिय थे. वह दौर तमिल सिनेमा का स्वर्णयुग माना जाता है.
एक मशहूर वाकया है कि जयललिता ने अपनी सहयोगी शशिकला के भतीजे वीएन सुधाकरन को गोद ले लिया था और मां के तौर पर उनकी शादी कराई थी. 1995 में हुई इस शादी में 8 करोड़ रुपये खर्च हुये. जांच हुई तो पाया गया 3 करोड़ ही जयललिता के थे. यह शादी इसलिये खास थी कि यह शिवाजी गणेशन की पोती से हुई थी. साथ ही खर्चे और मेहमानों के रिकॉर्ड के चलते यह शादी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हुई थी. शादी में 10 डायनिंग हाल थे और हर हॉल में 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता थी. ढेर सारे हीरे, जवाहरात और साड़ियां इसमें गिफ्ट की गई थीं. कई बड़े लोग इस शादी में शामिल हुये थे. हालांकि कहा जाता है कि इसी के चलते अम्मा 1996 में चुनाव हारीं और उन्हें जेल जाना पड़ा.
1997 में आउटलुक मैग्जीन से बात करते हुये इसी दत्तक पुत्र सुधाकरन ने बताया था कि शादी के बाद उनके रिश्ते जयललिता से इसलिये बिगड़े क्योंकि उनको इससे समस्या थी कि शिवाजी गणेशन शादी में क्यों शरीक हुए? वह उन्हें पसंद नहीं करती थीं और बार-बार उन्हें खड़े होकर उनका सम्मान करना पड़ता था, जिसके चलते उनके रिश्ते सुधारकरन से बिगड़ते चले गये.
शिवाजी गणेशन का निधन 2001 में ही हो गया था पर 2017 में जब उनकी श्रृद्धांजलि सभा हुई तो रजनीकांत और कमल हासन दोनों उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिये मंच पर मौजूद थे. और यहां पर दोनों ने ही राजनीति में आगे बढ़ने का इशारा कर दिया था. शिवाजी गणेशन के बेटे ने इसी मंच से कहा था कि उनकी मूर्ति जिसपर जयललिता का नाम लिखा है, उसपर करुणानिधि का नाम भी लिखवाया जाये क्योंकि प्रोजेक्ट की शुरुआत करुणानिधि के वक्त ही हो गई थी. ऊपर जो तस्वीर है उसमें शिवाजी गणेशन मशहूर हॉलीवुड एक्टर मर्लन ब्रांडो के साथ हैं.
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शिवाजी गणेशन के बेटे प्रभु भी फिल्म स्टार हैं. उनकी फिल्म ‘राजाकुमारन’ में जल्लीकट्टू का एक सीन पॉपुलर हुआ था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन जल्लीकट्टू वाला सीक्वेंस मारक था. ये प्रभु की 100वीं फिल्म थी.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा