नई दिल्ली. मशहूर अभिनेत्री मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने साल 2007 में डिज्नी चैनल के टेलीविजन शो 'धूम मचाओ धूम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 'टीवीएफ पिचर्स', 'टीवीएफ ट्रिपलिंग', 'मेड इन हेवन' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' जैसी वेब सीरीज में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. साल 2019 में आई एक कॉमेडी फिल्म 'उजड़ा चमन' में 'अप्सरा' के किरदार से छा गई थीं. (फोटो साभारः Instagram @maanvigagroo)
फिल्म 'उजड़ा चमन' में मानवी बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह के साथ नजर आई थीं. इसके बाद साल 2020 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में भी वह नजर आ चुकी हैं. वहीं, साल 2019 में मानवी ने स्पॉटब्वॉय को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक घटना का जिक्र किया था, जो बेहद दुखद था. (फोटो साभारः Instagram @maanvigagroo)
बातचीत के दौरान, मानवी ने बताया था कि शुरुआती दौर में जब वह काम की तलाश में थीं, तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने एक ऑडिशन के दौरान हुए कड़वे अनुभव के बारे में बताया था. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बताया था कि उन्हें एक ऑडिशन में बार-बार रेप सीन करने के लिए कहा गया था. (फोटो साभारः Instagram @maanvigagroo)
एक्ट्रेस ने बताया था कि इंटरव्यू में मानवी ने बताया कि एक ऑडिशन से वह भाग गई थी. इस ऑडिशन में उन्हें एक ऑफिस में यौन शोषण का सीन करने के लिए कहा गया था. हैरान करने वाली बात ये थी कि इस कमरे में सिर्फ 2 आदमी बैठे थे, जो कमरा या ऑफिस था. उन्होंने बताया था कि उस कमरे में एक बेड भी था. ये सब देख मानवी वहां से भाग निकली थीं. (फोटो साभारः Instagram @maanvigagroo)
बता दें, मानवी पर्दे के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने अकाउंट से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मानवी को 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो भी करते हैं. इस वजह से उनके शेयर करते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. (फोटो साभारः Instagram @maanvigagroo)
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके