ऑफिस में थे सिर्फ 2 लोग, लगा हुआ था 1 बेड, सब कुछ छोड़ भागी एक्ट्रेस, फिर सुनाई आपबीती

Ujda Chaman Actress Maanvi Gagroo Painful Story: छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी शानदार अभिनय से घर-घर पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मानवी गगरू इन दिनों वेब सीरीज में छाई हुई हैं. मानवी जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी, साथ ही साथ उन्हें कई कठिन परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ चुका है.

First Published: