मुंबई. बिग बॉस-6 (Bigg Boss 6) की कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने एक्टिंग प्रोफेशन छोड़ने के बाद 20 नवंबर को निकाह कर लिया था. एक्ट्रेस ने इंसानियत की सेवा करने के लिए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था. अभी तक उन्होंने अपनी शादी की केवल एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Anas Sayied) के साथ थीं.
शुक्रवार को सना खान ने अपनी शादी की कुछ अनसीन फोटो (Unseen Photos) इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. उनकी इन फोटो को जबर्दस्त लाइक मिले हैं.
इस फोटो में वे अपने पति मुफ्ती अनस के साथ दिख रही हैं. इसमें सना की अपने पति मुफ्ती अनस के साथ अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
सना खान ने अपनी इन तस्वीरों के कैप्शन में अपने पति सैयद अनस को संबोधित करते हुए लिखा है कि, जब तक मैंने तुमसे शादी नहीं की थीं तब तक मैंने कभी नहीं सोचा था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत हो सकता है. हर हलाल काम में बरकत है.
सना ने 20 नवंबर को सूरत में निकाह किया था. उसके बाद उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे पति मुफ्ती अनस संग के साथ बैठी दिखाई दे रही थीं. उस फोटो के वायरल होने के बाद सना ने फैंस के लिए शुक्रवार को और फोटोज शेयर किए हैं.
इन फोटोज में सना खान ने सफेद रंग का गाउन पहना हुआ है, जिसमें वे बेहद सुंदर दिखाई दे रही हैं. वे लगातार इस ड्रेस में फ्लॉन्ट कर रही हैं. वायरल हो रही इन फोटो में सना ने खूबसूरत मेहंदी लगा रखी है. (All Photos: @sanakhaan21/Instagram)