नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) आज अपना 23वां मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं. चंकी पांडे ने आज ही के दिन यानी 17 जनवरी, साल 1998 में भावना पांडे (Bhavana Pandey) के साथ शादी रचाई थी. इस मौके पर चंकी और उनकी पत्नी भावना पांडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों की वायरल हो रहीं तस्वीरें काफी पुरानी हैं. (फोटो साभारः Instagram @chunkypanday/@bhavanapandey)
इन तस्वीरों को खुद चंकी पांडे और भावना पांडे ने अपने-अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. (फोटो साभारः Instagram @chunkypanday)
इन तस्वीरों को खुद चंकी पांडे और भावना पांडे ने अपने-अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. (फोटो साभारः Instagram @chunkypanday)
बता दें, चंकी और भावना पांडे की दो बेटियां हैं, जिसमें से एक नाम अनन्या पांडे है तो दूसरे का रिसा पांडे. बता दें, अनन्या अपने पिता की तरह की बॉलीवुड में अपनी अभिनय का जादू बिखेरती नजर आ रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @chunkypanday)
बता दें, चंकी पांडे एक ऐसे अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं, जो हर रोल में फिट बैठते हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों से वह कॉमेडी रोल में ही नजर आ रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @bhavanapandey)
चंकी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म आग ही आग से की थी, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस नीलम कोठारी नजर आई थीं. (फोटो साभारः Instagram @bhavanapandey)
हालांकि, चंकी को अच्छी पहचान अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म तेजाब से मिली थी, जिसमें वह एक सपोर्टिंग रोल में थे. (फोटो साभारः Instagram @bhavanapandey)
अपने 34 साल के करियर में चंकी पांडे ने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया है. यही नहीं उन्होंने कई हिट बांग्लादेशी फिल्में भी की हैं. (फोटो साभारः Instagram @bhavanapandey)
कोरोना वैक्सीन : पहले और टीका लेने के बाद ज़रूर रखें ये 7 एहतियात
B'day: ‘तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी में आ गया है बदलाव, 14 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल
जन्मदिन: तबले के जादूगर जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में US में किया पहला शो
जसप्रीत बुमराह गोवा में 14-15 मार्च को करेंगे शादी, इस लड़की के साथ लेंगे 7 फेरे-रिपोर्ट