मुंबईः बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खासी सुर्खियों में हैं. उन्होंने 24 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी की थी, जिसके बाद से ही दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस अपने शादी के लुक्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर थीं, जिसके बाद उन्होंने ट्रोल्स को अपने लुक को लेकर जवाब भी दिया था. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
अब नेहा कक्कड़ की शादी की कुछ अनसीन फोटोज हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
ये तस्वीरें नेहा कक्कड़ ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
इन तस्वीरों में जहां नेहा कक्कड़ पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं रोहनप्रीत व्हाइट सूट में दिखाई दे रहे हैं. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
दोनों इन तस्वीरों में एक-दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. जिसमें दोनों एक-दूसरे की तरफ प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
दोनों को देखकर पता चलता है कि शादी के बाद यह कपल काफी खुश है. एक तस्वीर में तो नेहा कक्कड़ सबके सामने रोहनप्रीत को प्रपोज करती दिखाई दे रही हैं. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
वहीं एक में वह सरेआम Hubby रोहनप्रीत को KISS कर रही हैं. दोनों की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
हालांकि, जब से नेहा कक्कड़ की शादी की रस्में शुरू हुई हैं, तभी से उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर कहर बरपा रखा है. यानि, यह पहली बार नहीं है जब सिंगर की तस्वीरें इस तरह से चर्चा में हैं. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)
शादी के बाद हर हिंदू लड़की की तरह सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी अपने नाम बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए नाम का ऐलान कर दिया है. (Photo credit: instagram/@nehakakkar)