एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने तकरीबन 20 महीने बाद राजनीति की दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. (फोटो: उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम से)
उर्मिला मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गईं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. (फोटो: ANI से)
फिल्मों में उर्मिला एक सफल अभिनेत्री रही हैं. उनके अभिनय के लोग दीवाने थे. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में शुरुआत की थी. (फोटो: उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम से. अभिनेत्री रेखा के साथ उर्मिला)
उर्मिला को पहला रोल 1980 में श्रीराम लागू की मराठी फिल्म ‘जाकोल’ में मिला था. उस वक्त वो सिर्फ छह साल की थीं. (फोटो: उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम से. अभिनेता श्रीराम लागू के साथ उर्मिला)
1983 की फिल्म मासूम से उन्हें पहचान मिली थी. उर्मिला पर फिल्माया गया गाना लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा सुपरहिट था. (फोटो: उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम से)
1995 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से उर्मिला के करियर को बड़ा उछाल मिला. उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई. उन्हें रंगीला गर्ल भी कहा जाने लगा. (फोटो: उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम से)
उर्मिला ने एक से बढ़कर एक यागदार फिल्मों से अपने फैन्स को खूब एंटरटेंन किया. सत्या, दौड़, कौन, जुदाई, भूत, पिंजर, एक हसीना, मस्त, जंगली, प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्में उनके करियर में प्रमुख हैं. 2018 में आई फिल्म ब्लैकमेल में उर्मिला आखिरी बार नजर आई थीं. (फोटो: उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम से)
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यानी 27 मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला ने मुंबई नार्थ सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, कड़ी मेहनत के बावजूद वो चुनाव हार गईं. (फोटो: उर्मिला मातोंडकर के इंस्टाग्राम से)
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए 10 सितंबर 2019 को पार्टी छोड़ दी थी. अब उन्होंने शिवसेना के साथ अपनी दूसरी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. (फोटो: ANI से)