मुंबईः बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. वरुण और नताशा दलाल 24 जनवरी को सात फेरे लेने जा रहे हैं. अलीबाग के द मेंशन हाउस में वरुण-नताशा (Varun Dhawan and Natasha Dalal Wedding) की शादी होगी. दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. कोरोना के चलते डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शादी में बॉलीवुड के कुछ खास लोगों को ही न्यौता दिया गया है. इस बीच नताशा दलाल भी परिवार के साथ अलीबाग के लिए रवाना हो गई हैं. (photo Credit: Viral Bhayani)
नताशा दलाल की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. (photo Credit: Viral Bhayani)
नताशा दलाल की ये तस्वीरें उनके अलीबाग के लिए निकलने के दौरान की हैं. (photo Credit: Viral Bhayani)
फोटोज में नताशा क्रीम कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही कोरोना के चलते मास्क भी पहन रखा है. (photo Credit: Viral Bhayani)
बता दें, 22 से 24 जनवरी तक वरुण-नताशा की शादी की रस्में चलने वाली हैं. (photo Credit: Viral Bhayani)
बताया जा रहा है कि सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर करण जौहर, अर्जुन कपूर समेत कई स्टार वरुण-नताशा की शादी में शिरकत करेंगे.
दोनों की शादी अलीबाग में होगी. जिसके बाद मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी. फोटो साभार-@varundvn/Instagram
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय