मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) रविवार को सात फेरे लेने के बाद एक दूजे के हो गए. दोनों अब पति-पत्नी हैं. दोनों ने अपने परिवार और नजदीकी मित्रों की उपस्थिति में अलीबाग के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए.
पिछले कुछ दिनों से दोनों की वेडिंग की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं. वरुण और नताशा की शादी रविवार शाम को लगभग 6.30 बजे शुरू हुई और रात 10.30 बजे के लगभग संपन्न हुई.
दोनों के विवाह बंधन में बंधने के बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी भी दी जाएगी. मुंबई के एक 5 स्टार होटेल में 2 फरवरी को वरुण और नताशा के दोस्तों और फैमिली के सदस्यों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी की योजना बनाई जा रही है.
हिंदू परंपराओं के अनुसार यह विवाह हुआ. कोरोना वायरस के प्रोटोकाल का पालन करने के कारण विवाह समारोह में लगभग 40-50 मेहमान ही उपस्थित रहे.
पहले दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह शादी 2021 के लिए पोस्टपोन हो गई.
दोनों की शादी में वरुण धवन के पिता डेविड धवन प्राइवेसी का खास ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में इन दोनों की मेहंदी की रस्म से पहली फोटो सामने आई थी.
वरुण और नताशा की शादी में मौजूद स्टाफ सदस्यों के मोबाइल फोन बंद कर दिए गए थे. ऐसा इसलिए किया गया था कि दोनों की शादी की कोई फोटो लीक न हो.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार