मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स की अक्सर चर्चा रहती है. कभी अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan), कभी शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान (Suhana Khan) तो कभी रवीना टंडन की लाडली राशा टंडन (Rasha Tandon). इनका हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता है. लेकिन इन सबके बीच इन दिनों एक ग्लैम गर्ल के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में खूब हो रहे हैं. इस खूबसूरत लड़की के बारे में सभी जानना चाहते हैं. आइए, कौन है ये स्टाइलिश गर्ल आपको बताते हैं...
सिर पर स्टाइलिश गॉगल, प्यारी सी स्माइल और कूल अंदाज देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गर्ल इंटरनेट पर क्यों हिट है. क्यों इस खूबसूरत बाला का हर फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
इस खूबसूरत लड़की का नाम अंजिनी धवन हैं और ये एक्टर सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. इनकी मम्मी का नाम रीना धवन हैं. ये धवन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सिद्धार्थ फिल्ममेकर डेविड धवन के परिवार से हैं.
अंजिनी धवन हाल ही एक फंक्शन के दौरान चर्चा में आई थीं. शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अंजिनी का स्टाइलिश लुक देखकर हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है.
अंजिनी का स्टाइलिश हर किसी को आकर्षित कर रहा है. बॉलीवुड गलियारों में उनके डेब्यू को लेकर अभी से ही चर्चा होने लगी है. खबर है कि वे करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के जरिए ही इंडस्ट्री में कदम रखेंगी.
अंजिनी का एक भाई भी है करण धवन. अंजिनी इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं. अंजिनी का जन्म 4 अप्रैल 2000 को हुआ था. अंजिनी की हाइट 5 फीट 8 इंच है.
वरुण धवन, सिद्धार्थ धवन के कजिन हैं, ऐसे में अंजिनी, वरुण की भतीजी लगती हैं. वरुण चूंकि इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर चुके हैं इसलिए वे अंजिनी को फिल्मों को लेकर टिप्स देते रहते हैं.
जब भी अंजिनी इंस्टाग्राम पर अपनी कोई फोटो शेयर करती हैं, वह तुरंत वायरल हो जाती है. अंजिनी की तुलना अक्सर यूजर्स न्यासा देवगन और राशा थडानी से करते हैं.
अंजिनी धवन को शुरुआत से ही फिल्मों में आने की दिलचस्पी है. वे 'कूली न. वन' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. खुद को फिट रखने के लिए अंजिनी योगा करना पसंद करती हैं. (सभी फोटो साभार: अंजिनी धवन इंस्टाग्राम)