मुंबई. हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) आज अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं. फिल्मों को लेकर तो उनकी चर्चाएं होती ही रहती हैं इसके साथ ही निजी जिंदगी की बात करें तो वरुण धवन कमिटमेंट के पक्के इंसान हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से बेहद प्यार करते हैं. नताशा यूं तो लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका अच्छा-खासा नाम है. आज वरुण और नताशाक की शादी के खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के बारे में कुछ खास बातें. (Photo Credit- @varundvn/Instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा दलाल वरुण धवन के साथ में तब से हैं जब वो स्टार भी नहीं बने थे. वरुण ने करण जौहर के चैट शो पर खुलासा किया था कि दोनों एक-दूसरे को स्कूल के वक्त से जानते हैं. हालांकि तब दोनों डेट नहीं कर रहे थे सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त थे. वरुण धवन ने बताया था कि नताशा स्कूल के दिनों से ही उनके लिए काफी सपोर्टिव रही हैं. वो अच्छे-बुरे हर मौके पर उनके साथ थीं. (Photo Credit- @varundvn/Instagram)
वरुण धवन ने बताया था कि वो नताशा दलाल के साथ इसलिए हैं क्योंकि उनकी अपनी अलग पहचान है और वो नताशा के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करना चाहते हैं. वरुण ने नताशा की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनके साथ हमेशा ही रहेंगे. (Photo Credit- @varundvn/Instagram)
नताशा दलाल ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिग्री हासिल की है. 2013 में नताशा ने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी की थी. पढ़ाई करने के बाद डिजाइनिंग क्षेत्र में ही नताशा ने काम शुरू किया और आज वो इस इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. उनका एक क्लोदिंग ब्रैंड भी है, जो बॉलीवुड के टॉप स्टार्स खूब पसंद करते हैं. (Photo Credit- @varundvn/Instagram)
रिपोर्ट्स के अनुसार नताशा का बर्थडे 16 मार्च को होता है. उनका जन्म 1989 को मुंबई में हुआ. नताशा दलाल के पिता का नाम राजेश दलाल है और वह पेशे से बिजनेमैन हैं. नताशा भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं. वहीं नताशा दलाल की मां का नाम गौरी दलाल हैं. (Photo Credit- @varundvn/Instagram)