Home / Photo Gallery / entertainment /when ajay devgn and sanjay dutt starrer movie beehad shockingly got shelved because of non...

जब नॉनवेज बन गया अजय देवगन की फिल्म का विलेन ! बंद हो गई मूवी, किस्सा कर देगा हैरान

Ajay Devgn Birthday Special: अजय देवगन अपने जिगरी यार संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ एक फिल्म करने वाले थे, नाम था 'बीहड़'. इस फिल्म में एक डकैत और पुलिसवाले के बीच की टक्कर दिखाई जानी थी, लेकिन एक बहुत ही अजीब वजह से यह फिल्म डब्बाबंद हो गई. वजह थी नॉनवेज, अब नॉनवेज फिल्म का विलेन कैसे बन गया, चलिए आपको बताते हैं.

01

मुंबईः अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बेहतरीन और मंझे हुए अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने तीन दशकों के करियर में लगभग हर जॉनर की फिल्म की है. अभिनेता ने इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी शुरुआत की था, लेकिन बाद में उन्होंने एक निर्माता और निर्देशक सहित कई भूमिकाएं निभाईं और अपने काम से फैंस को इंप्रेस भी किया.

02

अपने 30 दशक के करियर में उन्होंने कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा सहित अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में बेहतरीन काम किया और फैंस को भी इंप्रेस किया. आज अजय देवगन का बर्थडे (Ajay Devgn Birthday) है, तो चलिए अभिनेता के जन्मदिन पर, यहां उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं. (फोटो साभार: IANS)

03

अजय देवगन और संजय दत्त के याराना के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और साथ में कुछ फिल्में भी की हैं. अज हम अजय देवगन और संजय दत्त की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी बन ही नहीं पाई. खास बात तो ये है कि दोनों की यह फिल्म नॉनवेज के चलते नहीं बन पाई. फिल्म से जुड़ा ये किस्सा आपको हैरान कर देगा.

04

यह फिल्म मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनरही थी. रियल लाइफ में अजय और मिलन भी काफी अच्छे दोस्त हैं. इसी वजह से मिलन, अजय के साथ ये फिल्म बना रहे थे. फिल्म का नाम था 'बीहड़', जिसमें अजय देवनग के साथ संजय दत्त भी दिखाई देने वाले थे. फिल्म का निर्माण कुमार गौरव, बंटी वालिया और बब्लू पचीसिया कर रहे थे, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित थी.

05

अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म में एक डकैत और पुलिसवाले की टक्कर को दिखाया जाना था. लेकिन सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म एक बहुत ही अजीब वजह से डब्बा बंद हो गई.

06

अजय देवगन की फिल्म की कहानी तैयार होने के बाद लोकेशन फाइनल कर ली गई थी. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिलन फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के सिलसिले में बब्लू पचीसिया से मिलने पहुंचे. लंच का समय था, ऐसे में मिलन ने नॉनवेज ऑर्डर कर दिया.

07

मिलन को इस बात की भनक तक नहीं थी कि बब्लू के ऑफिस में नॉनवेज पूरी तरह से मना है. जब मिलन लंच कर रहे थे, यहां बब्लू पहुंच गए और नॉनवेज देखकर बुरी तरह भड़क उठे. दोनों के बीच की बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि फिल्म ही डब्बाबंद हो गई. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी इस किस्से का जिक्र नहीं किया.

  • 07

    जब नॉनवेज बन गया अजय देवगन की फिल्म का विलेन ! बंद हो गई मूवी, किस्सा कर देगा हैरान

    मुंबईः अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बेहतरीन और मंझे हुए अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने तीन दशकों के करियर में लगभग हर जॉनर की फिल्म की है. अभिनेता ने इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी शुरुआत की था, लेकिन बाद में उन्होंने एक निर्माता और निर्देशक सहित कई भूमिकाएं निभाईं और अपने काम से फैंस को इंप्रेस भी किया.

    MORE
    GALLERIES