Home / Photo Gallery / entertainment /when prakash jha ex wife deepti naval accused of running prostitution racket left home at ...

रातोंरात छोड़ना पड़ा घर, लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, जब एक्ट्रेस पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, नहीं मिला सहारा!

Deepti Naval Life Story: बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्रियों ने अपने ग्लैमरस अंदाज, खूबसूरती के दम पर अपनी पहचान बनाई तो कुछ ने संजीदा लुक और अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. वहीं कुछ ऐसी भी अभिनेत्री रहीं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ कम और पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं. दीप्ति नवल (Deepti Naval) भी उन्हीं अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन पर कभी मुश्किलों का ऐसा पहाड़ टूटा कि उनकी जिंदगी में सब बिखर कर रह गया.

01

मुंबईः बॉलीवुड में कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने चमक-दमक से दूर अपने सिंपल और सादगी भरे लुक से फैंस का दिल जीत लिया. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सिनेमा हॉल में दर्शकों को सीटी मारने पर मजबूर कर दिया. ऐसी ही अभिनेत्री हैं, संजीदा सी दिखने वाली, हमेशा सादे लुक, कम मेकअप में नजर आईं दीप्ति नवल (Deepti Naval), जिन्होंने कई हिट फिल्में दीं. उनकी फेमस फिल्मों की बात करें तो 'चश्म-ए-बद्दू...

02

दीप्ति नवल ने हर मुसीबत का डंटकर सामना किया और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ ही वह बेहतरीन गीतकार, चित्रकार और फोटोग्राफर भी हैं.

03

दीप्ति नवल ने 1978 में आई 'जुनून' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. लेकिन, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान दिलाई 1981 में आई चश्म-ए-बद्दूर ने.

04

अपनी सादगी के लिए इंडस्ट्री में मशहूर दीप्ति पर एक समय ऐसा आरोप लगा, कि इस पर सफाई देने के लिए उन्हें सामने आना पड़ा.

05

दीप्ति ने खुद के लिए एक फ्लैट लिया था, जहां वह खूब पार्टी करतीं. वहां उनसे मिलने के लिए अक्सर सेलिब्रिटी और पत्रकार आते रहते थे.

06

लेकिन, सोसाइटी के ही किसी शख्स ने अचानक उन पर सैक्स रैकेट चलाने का घिनौना आरोप लगा दिया. दीप्ति ने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर चर्चा की और इसके पीछे की वजह भी बताई.

07

अभिनेत्री ने इस इंटरव्यू में कहा था- 'मेरे ऊपर ये घिनौना आरोप इसलिए लगाया गया क्योंकि मैं सोसाइटी के लोगों से मिलती नहीं थी. मेरे बारे में अखबारों में भी उल्टा-सीधा लिखा गया. जिसके बाद मैंने वो सोसाइटी ही छोड़ दी.'

08

दीप्ति अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहीं. उन्होंने 1985 में फिल्ममेकर प्रकाश झा से शादी की, लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया.

09

इसके बाद दीप्ति की जिंदगी में फिर प्यार की एंट्री हुई. प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे विनोद पंडित दीप्ति को दिल दे बैठे. कहते हैं दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही विनोद पंडित का निधन हो गया.

  • 09

    रातोंरात छोड़ना पड़ा घर, लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, जब एक्ट्रेस पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, नहीं मिला सहारा!

    मुंबईः बॉलीवुड में कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने चमक-दमक से दूर अपने सिंपल और सादगी भरे लुक से फैंस का दिल जीत लिया. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सिनेमा हॉल में दर्शकों को सीटी मारने पर मजबूर कर दिया. ऐसी ही अभिनेत्री हैं, संजीदा सी दिखने वाली, हमेशा सादे लुक, कम मेकअप में नजर आईं दीप्ति नवल (Deepti Naval), जिन्होंने कई हिट फिल्में दीं. उनकी फेमस फिल्मों की बात करें तो 'चश्म-ए-बद्दूर', 'साथ-साथ', 'कथा', 'अनकही', 'रंग बिरंगी' और 'किसी से ना कहना' शामिल हैं. भले ही दीप्ति (Deepti Naval Husband) लाइमलाइट से दूर रही हों, लेकिन खुद पर लगे कुछ गंभीर आरोपों की वजह से वह खूब चर्चा में रहीं.

    MORE
    GALLERIES