Happy Birthday Preity Zinta: शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, बॉलीवुड के सभी खान एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं प्रीति जिंटा (Priety zinta) की खूबसूरती की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी, आज बताते हैं उनकी दिलेरी की कहानी.
मुंबई: प्रीति जिंटा (Priety zinta) आज अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं. 31 जनवरी 1975 में एक आर्मी ऑफिसर के घर पैदा हुईं प्रीति बेबाक-निडर एक्ट्रेस मानी जाती हैं. बपचन से घर में अनुशासन और दिलेरी का पाठ पढ़ने वाली प्रीति टॉम ब्वॉय की तरह थीं. टीनएज में ही एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खो देने वाली प्रीति कम उम्र में ही बेहद जिम्मेदार बन गईं. सॉयकोलॉजी विषय की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग ...
मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ में एक छोटे सा रोल निभा प्रीति जिंटा ने क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था. इसके बाद ‘सोल्जर’ फिल्म में बॉबी देओल की एक्ट्रेस बन सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा कि देखते ही देखते लाखों दिलों की धड़कन बन गईं. (फोटो साभार: realpz/Instagram)
इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर्स के साथ प्रीति की जोड़ी पसंद की गई. प्रीति ने शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, सैफ अली खान के साथ कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दीं. प्रीति ने ‘सोल्जर’, ‘कल हो ना हो’, , ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘वीर जारा’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘दिल चाहता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘मिशन कश्मीर’ जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर अपने अभिनय का डंका बजाया है. लेकिन फिल्म ‘चोरी चोरी...
दरअसल, अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के प्रोड्यूसर भरत शाह और नाजिम रिजवी थे लेकिन पैसा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का लगा था. इस फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी जैसे एक्टर्स भी थे लेकिन जब गवाही देने की बात आई तो सिर्फ प्रीति ने हिम्मत दिखाई. (फोटो साभार: realpz/Instagram)
फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े एक्टर्स ने जहां इस मामले पर चुप्पी साध ली थी, वहीं प्रीति ने कोर्ट में जाकर छोटा शकील के खिलाफ गवाही दी थी. प्रीति को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे. मामला चूंकि अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था, इसलिए प्रीति का बयान वीडियोग्राफी के जरिए रिकॉर्ड किया गया. प्रीति की इस दिलेरी पर बॉलीवुड सन्न रह गया था. (फोटो साभार: realpz/Instagram)
प्रीति जिंटा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था ‘ मैं धमकियों के बाद बहुत डर गई थी. मैं इतना डर गई थी कि +92 से शुरू होने वाले कॉल को उठाती ही नहीं थी. मुझसे लाल कृष्ण आडवाणी जी ने बात कर सिक्योरिटी लेने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया था. हालांकि सेट पर सादी वर्दी में कुछ पुलिसवाले रहते थे’. (फोटो साभार: realpz/Instagram)
प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ रिलेशनशिप खूब सुर्खियों में रहा. दोनों ने एक साथ मिलकर आईपीएल टीम भी खरीदा लेकिन ये रिश्ता चल नहीं पाया और करीब 5 साल का रिलेशनशिप कड़वाहट के साथ खत्म हो गया.
प्रीति जिंटा ने अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ के साथ साल 2016 में शादी कर ली और खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. (फोटो साभार: realpz/Instagram)
बीते साल सेरोगेसी से जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े अपटेड्स फैंस को देती रहती हैं. (फोटो साभार: realpz/Instagram)