नई दिल्ली. रीना रॉय (Reena Roy) अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. वहीं, दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा भी उस दौरान बड़े पर्दे पर छाए हुए थे. रीना और शत्रघ्न सिन्हा ने एक दूसरे को लगभग 7 सालों डेट किया था, लेकिन फिर बात आगे बढ़ नहीं पाई, क्योंकि शत्रुघ्न ने पूनम सिन्हा से शादी रचा ली थी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किए गए कि शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना रीना रॉय को बताए ही पूनम से शादी कर ली थी, और जब रीना रॉय को इस बात की जानकारी मिली थी, तो उन्होंने बहुत बड़ा झटका लगा था. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये भी दावा करती है कि शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा का रीना से एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर था.
स्टारडस्ट पत्रिका के साथ एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा से रीना को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं देने के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया था, 'आपको क्या लगता है कि मैंने रीना को वो जगह नहीं दी?, लेकिन अगर मिस रीना रॉय को केवल मिस्टर शत्रुघ्न सिन्हा की परवाह है, तो किसी और को कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए?'
उन्होंने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था, 'वह और उनका परिवार मुझे मार्गदर्शन और सलाह के लिए खोजता है. सिर्फ इसलिए कि मैं शादीशुदा हूं, क्या इसका मतलब यह है कि मुझे उन्हें नजरअंदाज कर देना चाहिए और उन्हें एक तरफ कर देना चाहिए.' बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा से ब्रेकअप के बाद रीना ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी रचा ली थी.
मोहसिन से शादी करने के बाद रीना पाकिस्तान चली गई थीं, जहां दोनों की एक बेटी 'जन्नत' भी हुई, लेकिन रीना की मोहसिन से भी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और दोनों का 7 साल के अंदर डिवोर्स हो गया, हालांकि बेटी बेटी की कस्टडी मोहसिन के पास थी. इस बात की जानकारी जब शत्रुघ्न सिन्हा को मिली थी, तो उन्होंने तुरंत रीना की मदद की और उनकी बेटी की कस्टडी उन्हें दिलवा दी थी.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा