नई दिल्ली. बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) एक साथ 3 फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन आज से 35 साल पहले. यानी पिछले 35 सालों से ये दोनों कलाकार एक साथ बड़े पर्दे पर फिर दोबारा कभी नजर नहीं आए, लेकिन क्यों? आखिर वो कौन सी ऐसी बात थी, जो इन दोनों कलाकारों को एक दूसरे से दूर कर दिया? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनिल कपूर और सनी देओल ने 'इंतकाम' (1988), 'राम अवतार' (1988) और 'जोशीले' (1989) में साथ काम किया और फिर दोनों के बीच एक ऐसी घटना घटी की, 1989 के बाद ये दोनों कलाकार अब तक एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं. दोनों की बीच पंगा फिल्म 'जोशीले' से शुरू हुआ था. (फोटो साभारः Instagram @anilskapoor/@iamsunnydeol)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मुहूर्त के समय सारे लीड एक्टर्स को अपने डायलॉग बोलने थे और उसके साथ ही जोर से फिल्म का नाम 'जोशीले' बोलना था. बताया जाता है कि सनी देओल ने अपनी लाइन अच्छे से बोले, लेकिन जब बारी अनिल कपूर की आई तो उन्होंने अपने डायलॉग तो बोले, लेकिन उन्होंने कुछ लाइने बदल दी थी. (फोटो साभारः Instagram @anilskapoor/@iamsunnydeol)
फिल्म 'जोशीले' के बाद सनी और अनिल फिल्म 'राम अवतार' की शूटिंग करने लगे थे, लेकिन जो बात 'जोशीले' के दौरान खराब हुई थी, उसका असर 'राम अवतार' के शूटिंग सेट पर देखने को मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब फिल्म 'राम अवतार' की शूटिंग हो रही थी तो अनिल और सनी के बीच का टेंशन साफ-साफ नजर आ रहा था. (फोटो साभारः Instagram @iamsunnydeol)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फाइट सीन के बाद अनिल ने आरोप लगाया था कि वह सनी देओल के गुस्से का शिकार हो गए थे. उन्होंने कहा था कि सनी ने उनका गला इस कदर पकड़ लिया था कि अनिल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. फिर वहां मौजूद डायरेक्टर और क्रू के कुछ लोगों ने अनिल को सनी के चंगुल से बचाआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अनिल ने ये सारी बातें मीडिया के सामने रखी तो सनी को और भी ज्यादा गुस्सा आ गया था. इस सारे चीजों का नतीजा ये हुआ कि अनिल और सनी पिछले 35 सालों से एक साथ कभी नजर नहीं आए. (फोटो साभारः Instagram @iamsunnydeol)
33 साल बाद, रीना रॉय से तलाक पर मोहसिन खान ने तोड़ी चुप्पी, किए चौंका देने वाले खुलासे
PHOTOS: ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर किया विरोध, लंदन में तिरंगे के अपमान पर जताई नाराजगी
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार