Why Zeenat Aman Married To Flop Actor Mazhar Khan: तमाम बड़े एक्टर्स संग काम करने वालीं जीनत अमान ने बेहतरीन किरदार पर्दे पर जीए, जिन्हें आज भी खूब याद किया जाता है. करियर में नाम कमा गईं, लेकिन निजी जिंदगी और उनकी लव लाइफ तूफान से कम नहीं रही. प्यार तो उनकी जिंदगी में कई बार आया लेकिन वो कभी मुकम्मल ना हो सका खासतौर से लोग तब सबसे ज्यादा हैरान हुए थे जब उन्होंने मजहर खान से शादी की. क्यों उन्होंने एक फ्लॉप एक्टर से शादी की इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
एक ऐसी एक्ट्रेस जो एक ट्रेंडसेटर रहीं. वो फिल्म स्टार जो 70 और 80 के दशक में ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी गईं और दूसरी एक्ट्रेस पर हावी रहीं. बॉलीवुड में अपना वेस्टर्न लुक और स्टाइल लेकर आईं. सुपरस्टार एक्ट्रेस होने के बाद भी कभी शौहरत और पैसे की चाहत नहीं रखती थीं. उन्होंने जिंदगी में सिर्फ प्यार चाहा. लेकिन सबकुछ होने के बाद भी उन्होंने सिर्फ और सिर्फ सितम झेला. इस एक्ट्रेस जिसकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहीं. अब तक आप नहीं समझे तो हम आपको बताते हैं कि हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. आज बात हो रही हैं अपने दौर की हसीन अदाकार जीनत अमान की, जिन्हें प्यार नसीब नहीं हुआ.
जीनत अमान ने एक दौर में अपनी खूबसूरती से पूरी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना रखा था. लेकिन उन्होंने जिससे भी दिल लगाया, उससे उन्हें सिर्फ दर्द मिला. जीनत की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल थी, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही कांटो से भरी हुई थी. तीन-तीन शादियां करने वालीं जीनत को सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ और उनकी तीनों ही शादिया असफल साबित हुई. संजय खान के साथ खत्म हुए दर्दनाक रिश्ते के बाद उन्होंने एक फ्लॉप एक्टर से शादी क्यों की, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था. फोटो साभार-@thezeenataman/Instagram
1970 में फिल्म हंगामा से जीनत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और देखते-देखते बिंदास एक्ट्रेस के तौर पर सिल्वर स्क्रीन पर राज करने लगी थीं. जीनत को प्यार हुआ, तो पहले वह शादीशुदा संजय खान से दिल लगा बैठीं, लेकिन इस रिश्ते में उन्हें प्यार से ज्यादा सितम झेलने पड़े. संजय खान ने एक बार होटल के एक कमरे में इतना पीटा था कि की आंख से खून निकलने लगा था और जबड़ा भी टूट गया था. उनके डॉक्टर भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि एक बार तो संजय ने जीनत अमान को ऐसी लात मारी थी कि उनकी पसली तक टूट गई थी. एक्ट्रेस ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक ऑफ माय लाइफ में भी इसका खुलासा किया है. फोटो साभार-@thezeenataman/Instagram
संजय के साथ रिश्ते में मिले सिर्फ दर्द के बाद जीनत अमान ने 1979 में उनसे अलग हो गईं. लेकिन प्यार की तलाश अभी भी जारी थी. स्टारडम के पीक पर जीनत अमान को मजहर खान से प्यार हुआ, जो एक फ्लॉप हीरो रहे. लेकिन मजहर से शादी में भी वो सुख वो नहीं ले पाईं, जिसकी वो चाहत रखती थी. इस रिश्ते में भी सिर्फ दर्द मिले. एक्ट्रेस ने खुद ये खुलासा किया था कि क्यों उन्होंने मजहर खान जैसे फ्लॉप स्टार को हमसफर चुना था.
एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने कहा था, 'उस समय, मैं किसी भी चीज से ज्यादा मातृत्व के लिए तैयार थी. मुझे लगा कि मेरी बायोलॉजिकल क्लॉक टिक रही है और मैं वास्तव में बच्चे पैदा करना चाहती हूं. यही मुख्य कारण था कि मैंने शादी की, क्योंकि मैं वास्तव में मानती हूं कि शादी करने का एकमात्र कारण परिवार होना है. मैं उस समय उसके लिए खुद को तैयार महसूस कर रही थी और इसलिए मैंने मजहर से शादी की.'
जीनत अमान से जब ये पूछा गया कि वो 80 के दशक की एक सफल स्टार थीं तो उन्होंने मजहर जैसे फ्लॉप एक्टर से शादी क्यों की? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अभी कहना मुश्किल है. मुझे लगता है कि हमारे जीवन में कभी-कभी, आप कुछ चीजों के लिए तैयार हो सकते हैं. आप कुछ बदलावों के लिए तैयार हो सकते हैं.और फिर वह व्यक्ति जो आपके जीवन में उस समय होता है, आप अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उसमें फिट होने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि इसी तरीके से मैं इस विषय पर बात कर सकती हूं. मजहर खान के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए जीनत ने कहा था, 'ओह डियर, अभी कहना मुश्किल है'.
आपको बता दें कि मजहर खान से जीनत अमान के दो बच्चे हैं, अजान खान और जहान खान. मजहर खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. फोटो साभार-@thezeenataman/Instagram
गर्मी में ऑयली स्कैल्प से हो रही है परेशानी, 6 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, बाल भी बनेंगे स्मूद और शाइनी
PHOTOS: पंडोखर सरकार ने काटी बागेश्वर धाम प्रमुख की बात, कहा- हिंदू राष्ट्र नहीं, राम राज्य चाहिए
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..