रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) के ट्रेलर में एक एक्टर ने सबको अट्रैक्ट किया. ट्रेलर में इस एक्टर की कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी को लोग पसंद कर रहे हैं. इसलिए हम आपको इस एक्टर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' की ट्रेलर हाल में जारी हुआ. लव रंजन की इस फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. लेकिन रणबीर और श्रद्धा कपूर से ज्यादा इस एक्टर ने लोगों का ध्यान खींचा है. यह एक्टर फिल्म में रणबीर कपूर का दोस्त बना है. इस एक्टर का नाम अनुभव सिंह बस्सी है. यहां हम आपको अनुभव के बारे में बता रहे हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
अनुभव सिंह बस्सी पेशे से स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. अनुभव ने बहुत तेजी से सक्सेस का स्वाद चखा है. 'तू झूठी मैं मक्कार' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया है. (फोटो साभारः Instagram @be_a_bassi)
अनुभव सिंह बस्सी एक वकील, स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं. लोग उन्हें प्यार से बस्सी बुलाते हैं. उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन पढ़ाई की बीच में छोड़ दी. (फोटो साभारः Instagram @be_a_bassi)
स्टारसनफोल्डेड के मुताबिक, अनुभव सिंह बस्सी ने लॉ की डिग्री हासिल की. और यूपीएससी की तैयारी करने लगे. लेकिन उनका इसमें भी मन लगा. अनुभव ने कई इंटरव्यू में बताया कि वह स्कूल के दिनों में कई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में हिस्सा लेते थे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
अनुभव सिंह बस्सी ने फास्टफूड रेस्तरां चलाया. लॉ फर्म में जॉब की. लेकिन वह दोनों बुरी तरह से असफल रहे. साल 2017 में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी में हाथ आजमाया और उनकी गाड़ी चल निकली. (फोटो साभारः Instagram @be_a_bassi)
साल 2019 में उन्होंने यूट्यूब पर 'चीटिंग' नाम से स्टैंडअफ कॉमेडी का वीडियो शेयर किया. ये वीडियो रातों रात वायरल हो गया है और इस वीडियो लगभग 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए. (फोटो साभारः Instagram @be_a_bassi)
कॉलेज के दिनों से ही वह कॉमेडी करते थे. बस्सी की कॉमेडी में कॉलेज, हॉस्टल, फ्रेंडशिप और रिलेशनशिप वाले सेट होते हैं, जो लोगों को नॉस्टालॉजिक फील देते हैं. इसलिए वह यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
अनुभव सिंह बस्सी मेरठ के रहने के वाले हैं. वह जाट हैं. उनकी कॉमेडी में उनकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जाटों वाला टोन होता है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. अनुभव एक शो के 4 लाख रुपए फीस लेते हैं. (फोटो साभारः Instagram @be_a_bassi)