श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की एक सम्मानित अदाकारा हैं और इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि उन्होंने जो मुकाम अपने करियर में हासिल किया वो किसी के लिए भी कर लेना आसान होगा. पद्मश्री के अलावा उन्हें अफगानिस्तान की ओर से फिल्म ‘खुदा गवाह’ के लिए ‘ऑर्डर’ सम्मान दिया गया था. एक लंबे गैप के बाद वो फिल्मों में वापसी कर रही थीं लेकिन अचानक हुई उनकी मौत के बाद से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके साथी भी सदमें में हैं. ऐसे में श्रीदेवी के नाम से बनी फिल्म ‘Sridevi Bungalow’ को लेकर खासा विवाद उठ गया क्योंकि श्रीदेवी की ज़िंदगी के कई ऐसे विवाद है जिनके बारे में कोई तीसरा आदमी गवाही नहीं दे सकता.
श्रीदेवी बंग्लो को रुकवाने के लिए बोनी कपूर की ओर से एक लीगल नोटिस इस फिल्म के निर्माताओं को भेजा गया है. इसका पहला और सबसे बड़ा कारण है वो दृश्य जिसमें एक महिला बाथटब में गिरी हुई नज़र आ रही है. श्रीदेवी की मौत भी दुबई के एक होटल में, बाथटब में गिरने से हुई थी. उनकी मौत को एक हादसा करार दिया गया था लेकिन कुछ लोगों ने इस मामले में उनके पति की भूमिका को संदिग्ध माना था. ऐसे में इस फिल्म में श्रीदेवी की मौत को और बोनी की भूमिका को कैसे दिखाया गया है ये श्री के परिवार के लिए जानना बहुत ज़रुरी है.
श्रीदेवी ने बोनी कपूर से तब शादी की थी जब वो विवाहित थे. बोनी की शादी जब टूटी तो अर्जुन कपूर काफी छोटे थे और इस वजह से अर्जुन और अंशुला को दिक्कतें हुईं. लंबे समय तक अर्जुन ने श्रीदेवी से बात नहीं की और बोनी और श्रीदेवी की बेटियों जान्हवी और खुशी से वो दूर रहे. करन जौहर के शो पर अर्जुन ने कहा था कि वो जान्हवी और खुशी की मदद के लिए तब आगे आए जब उनकी छोटी बहन अंशुला ने इस बारे में हामी भरी. ऐसे में इस पारिवारिक कलह को श्रीदेवी का परिवार सामने नहीं लाना चाहेगा.
श्रीदेवी का मिथुन चक्रवर्ती से लंबा अफेयर चला था. हालांकि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं लेकिन मिथुन और श्रीदेवी ने शादी कर ली थी और इस दौरान मिथुन अपनी पत्नी योगीता बाली के साथ भी थे. कुछ समय बाद मिथुन ने अपनी पत्नी को अपना लिया और श्रीदेवी ने बोनी का हाथ थामा. ये बेहद खराब समय था और ज़ाहिर है कि बोनी इसे पर्दे पर दिखाना या फिर से याद करना नहीं चाहेंगे.
ऐसा कई बार देखा गया कि श्रीदेवी शराब के नशे में हैं. Youtube पर उनके कई वीडियो हैं जिनमें वो शराब के नशे में किसी रेस्तरां या होटल से निकल रही हैं. श्रीदेवी की मौत का कारण भी उनका नशे में होना माना जाता है. अब मौत के बाद उनकी इमेज को और उनकी शराब पीने की आदत को पर्दे पर कैसे दिखाया जाएगा ये कहा नहीं जा सकता और श्री के परिवार को इस बात से आपत्ति होगी ही.
श्रीदेवी की यादगार फिल्मों में से मानी जाने वाली फिल्म ‘चांदनी’ और ‘नगीना’ को पहले उन्हे ऑफर नहीं किया गया था. इन फिल्मों के लिए जया प्रदा और रेखा को चुना जाना था और उनकी डेट्स नहीं मिलने पर श्रीदेवी बतौर सेकेंड च्वाइस इन फिल्मों में आई थी लेकिन क्या इस बात को श्रीदेवी का परिवार मानना चाहेगा क्योंकि वो एक आइकॉन हैं.
'बालिका वधू' की भोली सी 'आनंदी' हो गई हैं काफी ग्लैमरस, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, अब कर रहीं ये काम
हार्दिक की तरह थोड़े स्टाइलिश-थोड़े जिंदादिल थे पापा, 1 अजीब आदत पर कृणाल भी हुए हैरान, MI से जुड़ा है किस्सा
NASA की सबसे बड़ी चेतावनी, धरती पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अंतरिक्ष से आएगी मुसीबत
भारत की 6 खतरनाक और खूबसूरत सड़कें, हैवी ड्राइवर की बंध जाती है घिग्गी, क्या आप चलाएंगे यहां गाड़ी