Home / Photo Gallery / entertainment /world theatre day 2023 himani shivpuri pankaj tripathi ashutosh rana rose to fame from sta...

World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर

World Theatre Day 2023 : 27 मार्च को हर साल पूरी दुनिया में ‘वर्ल्ड थिएटर डे’ मनाया जाता है. आज इस अवसर पर थिएटर से निकले कई सितारों ने रंगमंच के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. थिएटर से करियर की शुरुआत करने वाले कई एक्टर्स आज सिनेमा की दुनिया में खूब ख्याति बटोर रहे हैं. तो चलिए आज इस मौके पर थिएटर से अभिनय की शुरुआत करने वाले 6 एक्टर्स के बारे में जानते हैं-

01

‘थिएटर’ शब्द सुनते ही न जाने हम सब के जहन में कितनी यादें ताजा हो जाती हैं. टीवी और फिल्मों से पहले थिएटर ही मनोरंजन का एकमात्र जरिया था. आज भले ही मनोरंजन के इस माध्यम को लोग भूलते जा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जिनके दिलों में थिएटर आज भी एक खास जगह बनाए हुए है. (फाइल फोटो)

02

हिमानी शिवपुरी अपने अभिनय से हर छोटे से छोटे किरदार को यादगार बनाने की काबिलियत रखती हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने दशकों लंबे करियर के दौरान छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, हर एक किरदार को बखूबी निभाया है. दूरदर्शन के सीरियल ‘यात्रा’ और ‘फिर वही तलाश’ से पहचान हासिल करने वाली हिमानी शिवपुरी ‘हम आपके हैं कौन’, ‘राजा’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (फाइल फोटो)

03

मीता वशिष्ट अपने हर किरदार से ऑडियंस के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ जाती हैं. मीता वशिष्ट को आज भी फिल्म ‘चांदनी’ में निभाए उनके किरदार के लिए याद किया जाता है. वेब सीरीज से लेकर फिल्मों तक बेहतरीन किरदार अदा करने वाली इस एक्ट्रेस ने थिएटर से ही अभिनय की शुरुआत की थी. (फाइल फोटो)

04

पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वेब सीरीज से फिल्मों तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले ये एक्टर थिएटर का भी बड़ा नाम रह चुके हैं. वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने इस एक्टर को असल पहचान दिलाई. (फाइल फोटो)

05

रघुबीर यादव को हाल में नीना गुप्ता संग ‘पंचायत’ में देखा गया था. इस सीरीज में अपने बेहतरीन अभिनय से एक्टर ने सबको अपना मुरीद बना दिया. रघुबीर यादव का शो ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ आज भी ऑडियंस के दिलों में बसता है.  (फाइल फोटो)

06

सीमा पाहवा को सीरियल ‘हम लोग’ से घर-घर पहचान मिली थी. इस एक्ट्रेस ने थिएटर से अभिनय की शुरुआत की थी. सीरियल और फिल्मों से सफलता हासिल करने के बावजूद आज भी ये एक्ट्रेस रंगमंच का अभिन्न हिस्सा हैं. (फाइल फोटो)

07

आशुतोष राणा को आखिरी बार जनवरी में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में देखा गया था. किरदार चाहे छोटा हो या बड़ा, वे अपने दमदार अभिनय से हर किरदार को यादगार बना देते हैं. फिल्मों में विलेन बनकर मशहूर हुए आशुतोष राणा को आज भी थिएटर से पहले जैसा ही लगाव है. (फाइल फोटो)

  • 07

    World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर

    ‘थिएटर’ शब्द सुनते ही न जाने हम सब के जहन में कितनी यादें ताजा हो जाती हैं. टीवी और फिल्मों से पहले थिएटर ही मनोरंजन का एकमात्र जरिया था. आज भले ही मनोरंजन के इस माध्यम को लोग भूलते जा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जिनके दिलों में थिएटर आज भी एक खास जगह बनाए हुए है. (फाइल फोटो)

    MORE
    GALLERIES