मुबंईः फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) 28 नवंबर यानी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. यामी आज अपना 32वां जन्मदिन (Happy Birthday Yami Gautam) मना रही हैं. यामी ने 2012 आयुष्मान खुराना के साथ आई उनकी फिल्म विक्की डोनर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इससे पहले वो कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत (Yami Gautam Films) कर चुकी थीं. आज जब, यामी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तो चलिए बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें- (Photo credit: instagram/@yamigautam)
यामी गौतम ने चंडीगढ़ में लॉ की पढ़ाई की है. यामी कभी आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. (Photo credit: instagram/@yamigautam)
कम ही लोगों को पता है कि यामी गौतम फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. यामी के पिता पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर हैं. (Photo credit: instagram/@yamigautam)
हालांकि, यामी का जन्म पंजाब में नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में हुआ था. यामी गौतम खास बात यह है कि यामी की बहन सुरीली गौतम भी पंजाबी फिल्मों में एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘पावर कट’ से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया. (Photo credit: instagram/@yamigautam)
यामी गौतम ने 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया था. आयुष्मान खुराना के साथ आई उनकी यह फिल्म हिट साबित हुई. (Photo credit: instagram/@yamigautam)
इसके बाद वह सनम रे, बदलापुर, एक्शन-जैक्सन, काबिल और उरी जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. (Photo credit: instagram/@yamigautam)
यामी ने हिंदी और कन्नड़ के अलावा पंजाबी, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. (Photo credit: instagram/@yamigautam)