एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने रामलाथ (Prabhu Deva and Ramlath) से 1995 में शादी की थी. इनके तीन बच्चे थे. इनका बड़े बेटा 2008 में 13 साल की उम्र में कैंसर के कारण दुनिया को अलविदा कह गया था. उसी समय एक्टर का नाम एक्ट्रेस नयनतारा के साथ जुड़ा था. इसके बाद 2011 में रामलाथ और प्रभुदेवा का तलाक हो गया था.
साउथ एक्टर प्रकाश राज ने एक्ट्रेस ललिता कुमारी (Prakash Raj and Lalitha Kumari) से 1994 में शादी की थी. इस कपल की दो बेटियां हैं और इनके एक बेटे सिद्धू का 2004 में बीमारी के कारण निधन हो गया था. इसके बाद एक्टर और ललिता का 2009 में तलाक हो गया था और प्रकाश ने 2010 में पोनी वर्मा से शादी कर ली थी.
दंगा पीड़ित लक्ष्मी की धूमधाम से हुई शादी, सीएम ने भेजा मामेरा भात; देखें फोटोज
PHOTOS: नालागढ़ में आग से राख हुईं झुग्गियां, मजदूर झुलसे, 25 पशु जले
भोजपुरी की फैशनिस्टा हैं Nirahua की एक्ट्रेस Neelam Giri, दिखने में गॉर्जियस और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को देती हैं टक्कर
रेलवे ट्रैक पर समय गुजारने को मजबूर 500 परिवार, तस्वीरों में देखें असम में बाढ़ का रौद्र रूप