साउथ सिनेमा के फेवरेट कपल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं और उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दी थी. अलग होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना नाम भी बदल लिया है. ऐसे में इनके 12 साल पुराने रिश्ते को एक साइन से तोड़ देने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे से बोर गए थे. इसलिए रिश्ते को तोड़ दिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा और नागा चैतन्य के रिश्ते (Samantha Ruth Prabhu Affair) के टूटने की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि हो सकता हो कि दोनों एक-दूसरे से बोर हो गए हों. कहा जा रहा है कि ऐसा इन दिनों अक्सर देखने के लिए मिल रहा है कि लोग जब अपने पार्टनर से बोर हो जाते हैं तो उससे रिश्ता तोड़ लेते हैं.
खैर, नागा चैतन्या और सामंथा इस रिश्ते में पिछले 12 सालों से थे. शादी से पहले उन्होंने एक-दूसरे को करीब 8 सालों तक डेट किया था और बाद में 2017 में दोनों ने गोवा में ग्रैंड वेंडिंग की थी. कुल मिलाकर इन्हें इस रिश्ते में रहते हुए 12 साल हो गए और अब इसका कपल ने इस रिश्ते का अंत तलाक पर लाकर कर दिया है.
हालांकि, जब सामंथा और नागा चैतन्य (Samantha And Naga Chaitanya) ने अपने रिश्ते को तोड़ने की बात सोशल मीडिया पर फैंस के बीच कहा था तो उन्होंने ये भी कहा था कि वो दोनों अच्छे दोस्त रहेंगे. लेकिन, इन्होंने अब तक अपने अलग होने की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा है. (Image Credit- @ Samantha Ruth prabhu Instagram)
PHOTOS: लॉरेन गॉटलिब ने Swimsuit पहन पानी में लगाई आग, टेरेंस लेविस ने कहा-‘फायर बिग्रेड बुलाओ’
Asia Cup 2022: जडेजा और शाकिब के पास लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका
देश के वो प्रधानमंत्री, जो नहीं फहरा पाए लाल किले पर तिरंगा
हरियाणा: मकान में चल रही थी दूध बनाने की फैक्ट्री, 6 क्विंटल नकली दूध बरामद; देखें- Photos