Home / Photo Gallery / entertainment /divya khosla kumar to preeti jhangiani gracy singh 8 actress who made dream debut unfortun...

पहली फिल्म हिट, फिर नहीं चला इन 8 एक्ट्रेस का करियर, कुछ को अब पहचानना हुआ मुश्किल, लिस्ट है हैरान करने वाली

बॉलीवुड में कब किसकी किस्मत पलट जाए, इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. कोई पहली ही फिल्म देकर फ्लॉप हो जाता है तो कोई सुपरस्टार बन जाता है. हालांकि इसके इतर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू से दर्शकों का दिल जीत तो लिया लेकिन वह दूसरी और तीसरी चांस में फेल हो गए. ऐसे लोगों का डेब्यू का काफी सक्सेफूल रहा लेकिन वह धीरे-धीरे पर्दे से गायब हो गए.

01

आज उन गुमनाम एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिनकी पहली फिल्म से हिट तो हुईं लेकिन इसके बाद उनकी जो भी फिल्में आई वह फ्लॉफ ही रहीं. चलिए एक नजर डालते हैं...

02

दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से डेब्यू किया था.सितारों से भरी यह एक वार फिल्म थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, बॉबी देओल, अक्षय कुमार, नगमा लीड रोल में थे. फिल्म में दिव्या अक्षय के अपोजिट आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई. हालांकि इस फिल्म के बाद दिव्या टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से शादी कर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. हालांकि लंबे वक्त के बाद जब वह दोबारा 'सत्यमेव जयते 2' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखीं तो वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई.

03

साल 2002 में आई 'मेरे यार की शादी है' (Mere Yaar Ki Shaadi Hai) से डेब्यू करने ट्यूलिप जोशी (Tulip Joshi) का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. ट्यूलिप ने अपनी पहली फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि इसके बाद वह लगातार फिल्में देकर बॉलीवुड से हमेशा के लिए गायब हो गईं.

04

साल 2004 में आई शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘स्वदेश’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली गायत्री जोशी के साथ भी यही हाल हुआ. पहली ही सुपरहिट फिल्म देने के बाद गायत्री रियल एस्टेट टायकून बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय संग शादी कर सेटल हो गईं और बॉलीवुड से दूर हो गईं.

05

शमिता शेट्टी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2000 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'मोहब्बतें' से की थी. इस फिल्म में शमिता ने इशिका धनराजगीर की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. 'मोहब्बतें' फिल्म के लिए उन्हें स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर - फीमेल का IIFA अवार्ड मिला, लेकिन उनका करियर बॉलीवुड में बिल्कुल नहीं चला. 'मोहब्बतें' के बाद 'फरेब' और 'जहर' जैसी फिल्में करने वाली शमिता भी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वह वेब सीरीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी को तैयार है.

06

ग्रेसी सिंह ने आमिर खान के अपोजिट 'लगान' से अपना डेब्यू किया था. संयोग से 'लगान' बड़ी हिट साबित हुई. यह फिल्म ऑस्कर में भी गई. 'लगान' के बाद ग्रेसी सिंह हिंदी और तेलुगु की कुछ सफल फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस., गंगाजल और संतोषम शामिल है. हालांकि 'लगान' की सफलता के कारण वह उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाने लगी थीं. भले ही ग्रेसी ने अपने फिल्मी करियर में करीब 35 फिल्मों में काम किया लेकिन वह आज भी 'लगान' एक्ट्रेस के नाम से फेमस हैं.

07

संदली सिन्हा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में एक हैं. संदली सिन्हा ने फिल्म 'तुम बिन' से डेब्यू किया था.इस फिल्म की सफलाता के बाद संदली सिन्हा को कई और फिल्मों में मौके मिले, लेकिन उनमें वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं, जिसकी वजह से उन्हें साइड रोल मिलने शुरू हो गए और धीरे-धीरे वह फिल्मों से दूर चली गईं

08

प्रीति झंगियानी ने भी फिल्म 'मोहब्बतें' से अपना डेब्यू किया था. प्रीति ने मोहब्बतें के अलावा एलओसी, आन, अनर्थ, लेकिन अफसोस फिल्में नहीं चलीं. बॉलीवुड में सक्सेस न मिलने के बाद प्रीति ने इसे छोड़ने की ठान ली. साल 2008 में मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास के साथ शादी करने के बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं.

09

किम शर्मा ने 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में कदम रखा था. मोहब्‍बतें फिल्म के बाद तुमसे अच्छा कौन है में वो नजर आईं. साल 2010 में तेलुगू फिल्म यगम में वो एक्टिंग करती दिखाई दी थीं. इसके बाद उन्होंने कई मूवी की लेकिन पहचान नहीं मिली.

10

साल 2002 में आई फिल्म 'ये दिल आशिकाना' ने एक्ट्रेस जिविधा शर्मा को रातोंरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म ने उन्हें बुलंदी पर पहुंचा दिया था लेकिन उनका स्टारडम जल्द ही खत्म हो गया. 1999 से 2013 तक के करियर में जिविधा ने कई तमिल, तेलुगु, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें लोकप्रियता नहीं मिल पाई. अब वह काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं.

  • 10

    पहली फिल्म हिट, फिर नहीं चला इन 8 एक्ट्रेस का करियर, कुछ को अब पहचानना हुआ मुश्किल, लिस्ट है हैरान करने वाली

    आज उन गुमनाम एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिनकी पहली फिल्म से हिट तो हुईं लेकिन इसके बाद उनकी जो भी फिल्में आई वह फ्लॉफ ही रहीं. चलिए एक नजर डालते हैं...

    MORE
    GALLERIES