सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज (Dulquer Salmaan latest Photos) में देखने के लिए मिल रहा है कि दुलकर सलमान पेस्टल कुर्ता और व्हाइट पैंट में हैं तो वहीं, वाइफ ग्रीन बंधनी कुर्ते में हैं. इसके साथ ही उनकी क्यूट बेटी प्रिंटेड लहंगे में दिखाई दे रही हैं. अपने इन लिवाजों में तीनों साथ में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं.
आपको बता दें कि दुलकर सलमान और उनकी वाइफ अमाल की लव स्टोरी (Dulquer Salmaan love Story) किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. वो अपनी शादी को लव कम अरेंज मैरिज बताते हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'वो अमेरिका से अपनी पढ़ाई को खत्म करके लौटे थे. उन्हें शादी करने के लिए बोला जा रहा था और उनकी फैमिली-दोस्तों की ओर से एक लड़की काम सुझाया गया था, जो कि उनकी स्कूलमेट्स थी. वो भी पांच जूनियर'.
'उनके दोस्तों ने उस लड़की का और उनका बायोडाटा मैच करना शुरू कर दिया. इसी बीच उन्होंने बाहर जाने का प्लान किया तो वहां पर उन्होंने उसी लड़की को देखा और जब वो मूवी देखने के लिए गए तो वो लड़की भी सेम शो और सेम टाइम पर पहुंची. वो उसे देखकर अनजान सा व्यवहार कर रहे थे. हालांकि, बाद में उन्हें ये इत्तेफाक लगा और महसूस किया कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए'.
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, पेरिस की सड़कों पर दिए गजब के पोज, देखें PICS
जी-7 समिट में देखें पीएम मोदी का अंदाज, उनसे हाथ मिलाने को वर्ल्ड लीडर्स हुए बेताब
अनिल कुंबले से राहुल द्रविड़ तक, क्या करते हैं दिग्गज क्रिकेटर्स के बच्चे
डलहौजी में उमड़ी सैलानियों की भीड़, तस्वीरों में देखें टूरिस्ट प्लेस के रात के नजारे