ऋचा ने अपने बचपन के दोस्त Joe Langella से 2019 में शादी की थी. (Photo- Instagram/Richa Langella)
ऋचा पहले अमेरिकन एक्ट्रेस थीं लेकिन पहचान उन्हें टॉलीवुड से मिली है. (Photo- Instagram/Richa Langella)
ऋचा ने फिल्म लीडर (Leader) से रूपहले पर्दे पर डेब्यू किया था. अभिनेत्री मीरापकाया, मिर्ची जैसी फिल्मों में काम कर तेलुगु दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं. ऋचा का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. वे 2013 में आखिरी बार तेलुगू फिल्म Bhai में नजर आई थीं. (Photo- Instagram/Richa Langella)
फिलहाल वे Joe Langella संग अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. (Photo- Instagram/Richa Langella)
बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋचा 2007 की Miss India USA रह चुकी हैं. (Photo- Instagram/Richa Langella)
ऋचा का जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन राष्ट्रीयता उनके पास अमेरिका की है. (Photo- Instagram/Richa Langella)