कैंसर से जंग जीतने के बाद ममता की लाइफ बड़ी खुशियां तब आईं तब उनकी शादी दिसंबर 2011 में बहरीन बेस्ड बिजनेसमैन Prajith Padmanabhan से हुई लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका. 2013 में ही इस कपल का तलाक हो गया और ममता अपने सिंगल स्टेटस को काफी अच्छे से एंजॉय करती हैं. (Photo Source- Mamta Mohandas Instagram)
अभिनेत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने काम पर पूरी तरह से फोकस्ड हैं. अभिनेत्री को तेलुगू में साल 2006 में बेस्ट फीमेल प्लेबैक फिल्मफेयर और 2010 में मलयालम में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. ममता मोहनदास को 2010 में केरल की दूसरी बेस्ट एक्ट्रेस के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. (Photo Source- Mamta Mohandas Instagram)
चीन को डरा रहा है ताइवान का ये घातक फाइटर, 1 मिनट में कर सकता है 511 राउंड फायर
Photos: झांसी के इन डैम की तस्वीरें देख खिल उठेंगे आपके चेहरे, पर्यटकों को भाया मनमोहक नजारा
लोगों को खींचते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन
तस्वीरों में देखें नई Alto K10 के डिजाइन और फीचर्स, सस्ती और फुल पैसा वसूल है ये कार