Lamborghini Urus से Mercedes Benz तक, Drishyam फेम Mohanlal के पास हैं करोड़ों की कीमत वाली ये शानदार कारें

साउथ के मेगास्टार मोहनलाल (South megastar Mohanlal) को 3 दशकों से अधिक पर्दे पर अपने अभनिय का जलवा बिखेर रहे हैं. दृश्यम से पहले उनके स्टारडम के चर्चे साउथ तक की सीमित थे लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने देश और दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. अभिनेता ने भारतीय सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाई है. उनकी फिल्मोग्राफी में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, लेकिन आज हम उनके शानदार कार कलेक्शन के बारे में बात करेंगे.

First Published: