टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire): अब हम दृश्यम फेम एक्टर के शानदार कार कलेक्शन पर गौर फरमाते हैं. मोहनलाल के पास एक टोयोटा वेलफायर है जिसकी कीमत करीब 90.75 लाख रुपए है. ये कार मोहनलाल के स्मार्ट और बड़े वाहनों में से एक है. लंबी दूरी की यात्रा के लिए ये एक आइडल वीकल है जिससे वे अपने परिवार के साथ ट्रिप पर जाते हैं. इस कार में 16-रंग की एंबियंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड डोर, पावर्ड टेल-गेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट एंट्री और JBL से प्राप्त 17 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे शानदार फीचर होते हैं.
टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser): अभिनेता के पास टोयोटा ब्रांड की ये दूसरी एसयूवी है जिसके पास उसी कंपनी की है. टोयोटा लैंड क्रूजर एक लग्जरी कार है जो सुपरस्टार के पास है. इसकी कीमत भारत में लगभग 1.50 करोड़ रुपए है जिसमें 5.7-लीटर का डीजल इंजन लगा है. ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है जो चारों पहियों को पावर ट्रांसफर करती है.
Innova crysta: मोहनलाल के पास एक और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वाहन है और उन्होंने बीते साल सिंतबर में फिर से नई इनोवा क्रस्ट कार खरीदी थी. उन्हें टोयोटा की गाड़ियों से खास लगाव है. उनके पास पहले टोयोटा की लग्जरी एमपीवी वेलफेयर और एसयूवी लैंड क्रूजर थी. फिर वाइट इनोवा को भी उन्होंने अपने कार कलेक्शन में शामिल किया.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS
Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'
JAISLMER: अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर होने से फैली सनसनी, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों