रजनीकांत (Rajnikanth) जिन्हें तमाम लोग सिनेमा का भगवान भी कहते हैं और उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं. अभिनेता को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. वे कॉलीवु़ड के सबसे अधिक फीस बसूल करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. सुपरस्टार एक फिल्म के लिए 30 करोड़ की फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार को एंथिरन (Enthiran) के लिए 23 करोड़ रुपये मिले थे. उन्हें लेकर ऐसी भी कुछ रिपोर्ट्स आई जिनमें बताया गया कि रजनी की AGS Entertainment की की ओर से एक फिल्म करने के लिए 46 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था.
अजित कुमार (Ajith Kumar) को तमिल सिनेमा का शाहरुख खान कहा जाता है, हालांकि उन्हें अपनी पहचान ही अच्छी लगती है. अजीत तमिल सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और उनकी कामयाबी के किस्से देशभर के दर्शकों के बीच मशहूर हैं. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हमेशा धमाल मचाते हैं. अजीत कुमार एक फिल्म के 24 से 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. जल्द ही वे 'Valimai' में नजर आएंगे और ये फिल्म 13 जनवरी 2022 को रिलीज होगी.
थालापति विजय (Thalapathy Vijay) कॉलीवुड के बैंकेबल अभिनेताओं में से एक हैं. पहले अभिनेता को आमतौर पर एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए दिए जाते थे लेकिन अब उनकी फीस बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, मास्टर के बाद से थालापति की फीस में इजाफा हुआ है. इस फिल्म में उन्हें 80 करोड़ रुपए का चेक मिला था. अब बताया जा रहा है कि उन्हें आगामी फिल्म 'Thalapathy 65' के लिए 100 करोड़़ से भी अधिक का मेहनतनामा दिया जा रहा है. अभिनेता ने मास्टर के अलावा 'वेल्लायुधम', 'नानबन', 'थुप्पक्की', 'जिला', 'कथी' जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में दी हैं.
सूर्या (Suriya) ने इन दिनों जय भीम को लेकर चर्चा में हैं जिसे देशभर में सराहा जा रहा है लेकिन तमिलनाडु में एक समुदाय के द्वारा इसका विरोध जारी है. अभिनेता तमिल सिनेमा के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. सूर्या को पहले 10 से 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता था लेकिन अब वे 20 से 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. उन्हें तेलुगू में एक फिल्म के लिए डब करने के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है.
धनुष (Dhanush) अपने अभिनय के जरिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं. हाल ही में उन्हें BRICS फिल्म फेस्टिवल में बेस्टर एक्टर का सम्मान मिला है. उन्होंने न केवल तमिल सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित किया है. धनुष एक फिल्म का 7 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!