RRR: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' (RRR) दोनों तेलुगू राज्यों में पहले दिन की सबसे बड़ी ओपनर उभरी थी. अपने शुरुआती दिन में लगभग 75 करोड़ की कमाई करते हुए मैग्नम ओपस ने पिछले सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और टॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया. पीरियड एक्शन ड्रामा ने 73.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है.
Baahubali 2: एसएस राजामौली की 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' (Baahubali 2) ने इतिहास रच दिया और एपी और तेलंगाना में पहले दिन का सबसे बड़ा ओपनर बनकर अपनी जगह बना ली थी. लेकिन राम चरण और जूनियर एनटीआर मैग्नम ऑपस 'आरआरआर' सिनेमाघरों में 'बाहुबली पार्ट 2' के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को ब्रेक किया था. फिल्म ने दोनों तेलुगू राज्यों में अपने शुरुआती दिन में 43 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. 'आरआरआर' ने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने पहले दिन 73.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Sarkaru Vaari Paata: महेश बाबू एक ब्रांड हैं और उनकी फिल्में भी हमेशा ही सुपर-डुपर हिट होती हैं. 'सरकारू वारी पाटा' भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. महेश की बीते दिनों की फिल्मों और ओपनिंग डे में उनके कलेक्शन की बात करें तो 'सरिलरु नीकेवरु' टॉप पर रही. लेकिन ताजा रिलीज ने उनके पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 'सरिलरु नीकेवरु' ने अपने शुरुआती दिन में आंध्र और तेलंगाना क्षेत्रों में 32.77 करोड़ रुपए कमाए. 'SVP' ने पहले दिन 50 करोड़ रुपए कमाए और इस तरह वे अपने करियर में टॉप पर हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में पहले दिन 'एसवीपी' की कुल कमाई दुनिया भर में लगभग 75 करोड़ रुपये बताई गई है.
Saaho: प्रभास (Prabhas) स्टारर 'साहो' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और नॉर्थ में तेलुगू हीरो के लिए सबसे बड़ी ओपनर बन गई. सुजीत निर्देशित इस फिल्म ने शुरुआती दिन एडवांस बुकिंग के जरिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था. फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हैं.