दक्षिण की अभिनेत्री साई पल्लवी (Sai Pallavi) जो तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में दिखाई देती हैं, वे भी एजुकेशन से डॉक्टर हैं. उन्होंने 2016 में त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी. हालांकि, अपने अभिनय के जुनून के कारण वे पेशे से डॉक्टर की बजाए एक्ट्रेस बन गईं.
रूपा (Actress Roopa) जो 2020 की तेलुगू फिल्म 'उमा महेश्वर उग्र रूपस्या' (Uma Maheshwara Ugra Rupasya) में सत्यदेव के साथ अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म और पालन-पोषण आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ है और वह एजुकेशन से वे एक डॉक्टर हैं, लेकिन सिनेमा के प्रति उनके जुनून ने उन्हें डॉक्टर के बजाय एक्ट्रेस बना दिया.
शिवानी राजशेखर (Shivani Rajashekar) वर्तमान में तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. वे भी अपने पिता की तरह एजुकेशन से एक डॉक्टर हैं. उन्होंने हैदराबाद के अपोलो मेडिकल कॉलेज में अपनी शिक्षा पूरी की है. हालांकि, वे फिल्में बनाने और एक्टिंग करने में दिलचस्पी रखती हैं और अपने दिल की सुनती हैं लिहाजा उन्होंने डिग्री रहते हुए भी ग्लैमरस इंडस्ट्री को चुना.
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब
Success Story: ब्यूटी क्वीन से बनीं सरकारी अफसर, IFS ऐश्वर्या श्योराण ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
स्वतंत्रता दिवस की PHOTOS शेयर कर मशहूर एक्ट्रेस ने फैंस को दिया इंसानियत का मैसेज, धर्म का जिक्र कर कहा...