अल्लू अर्जुन की फिल्म (Allu Arjun Films) 'डीजे' (DJ) उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है. इसे आप हिंदी (DJ Hindi Dubbed) में भी देख सकते हैं. इसमें आपको एक्टर अपराध के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देते हैं. वो बचपन से ही अपराधियों को खत्म कर देना चाहते हैं. इसमें एक्टर का नाम डीजे होता है, जो पुलिस के साथ मिलकर कई अपराधियों को खत्म करता है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं.
अल्लू अर्जुन और राम चरण (Allu Arjun-Ram charan) स्टारर फिल्म 'येवड़ु' (Yevadu) को 2014 में रिलीज किया गया था. इसमें इन दो एक्टर्स के अलावा एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti haasan), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), एमी जैक्शन और राहुल देव जैसे कलाकार लीड रोल में थे. इसका डायरेक्शन वाम्सी पाइदीपली ने किया था. ये फिल्म आपको हिंदी में मिल जाएगी.
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'डेंजरस खिलाड़ी' एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें एक्टर का ऐक्शन अवतार सभी को शॉक्ड कर देता है. इसका दूसरा सीक्वल भी आ चुका है. इसके दोनों पार्टा हिंदी में आ चुके हैं. फिल्म में आपको अल्लू के साथ नासर और पौला गार्डियोला जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इसे पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित किया गया था और 2013 में रिलीज किया गया था.
5 क्रेडिट कार्ड्स जिनसे इस फेस्टिव सीजन शॉपिंग पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफर और रिवॉर्ड्स
IFFM 2022: अभिषेक बच्चन, शेफाली शाह समेत इन एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने जीता अवॉर्ड, देखें पूरी List
अफगानिस्तान की वो 05 फेमस महिलाएं जिन्होंने बदला अपने देश की स्त्रियों का जीवन
PHOTOS : एमपी में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर, पशुपतिनाथ मंदिर में घुसा पानी, ग्वारीघाट भी जलमग्न