जूनियर एनटीआर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनका असली (Jr NTR Real Name) नाम तारक है, जिसे उनके माता-पिता ने दिया था. जन्म के कुछ सालों के बाद उन्हें उनके दादा रामा राव ने उनके माता-पिता को स्वीकारा था. रामा राव ने तारक के पैरेंट्स को इसलिए घर से निकाल दिया था क्योंकि उनके पिता ने उनकी मां से दूसरी शादी की थी. (File Photo)
तारक बचपन से ही काफी टैलेंटेड बच्चे थे. वो अपने तेज दिमाग और लग्न की वजह से परिवार में सभी के चहेते बन गए थे. बताया जाता है कि उनमें उनके दादा ने एक एक्टर होने के वो सभी गुण देख लिए थे, जो होने चाहिए. जूनियर एनटीआर ने बचपन में ही टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें रामायण में किरदार निभाने के लिए नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. (File Photo)
'तारक' के टैलेंट से दादा रामा राव काफी खुश थे फिर उन्हें लगा कि उनकी विरासत को अच्छे से अगर कोई संभाल सकता है तो वो कोई और नहीं बल्कि उनका पोता तारक है. इसके बाद क्या था. उन्होंने बेटे नंदमुरी हरिकृष्णा के चारों बच्चों में से तारक को अपना दे दिया. तभी से एक्टर को जूनियर एनटीआर कहा जाने लगा. (Images credit- Jr Ntr Instagram)
एक्टर फोर्ब्स के इंडिया सलिब्रिटी लिस्ट में अपनी दो बार जगह बना चुके हैं. ये मौका एक बार 2012 और दूसरी बार 2016 में आया था. आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर एक्टर, डांसर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं. उन्होंने ज्यादा नहीं पर कुछ तेलुगू गाने गाए हैं. उन्होंने 'Geleya Geleya' को कन्नड़ में गाया है. ये फिल्म 'चक्रव्यूह' (Chakravyuha) का गाना है. (Images credit- Jr Ntr Instagram)
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन
मौनी रॉय ने कुछ इस अंदाज में उठाया मॉनसून का लुत्फ, बारिश में भींगते शेयर कीं PICS