Happy Birthday keerthy suresh: तमिल, तेलुगू स्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (keerthy suresh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 29 साल की उम्र में ही वो खूबसूरती की मिसाल देती हैं. जब बच्चे खेलने-कूदने के बारे में सोचते हैं तो उन्होंने उस उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उनके जन्मदिन के मौके पर जानें उनसे जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें...
साउथ एक्ट्रेस (South Actress) कीर्ति सुरेश (keerthy suresh) आज 29 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1992 को चेन्नई (keerthy suresh Birthday) में हुआ था. वो अपनी अदायगी के साथ-साथ भारतीय पहनावे के लिए जानी जाती हैं. उनके ट्रैडिशनल लुक (keerthy suresh Traditional look) की तारीफ ना केवल दक्षिण भारत में बल्कि पूरे देश में होती है. वो करोड़ों धड़कनों पर राज करती हैं. वो बेहद खूबसूरत हैं और खूबसूरती के मामले में एक मिसाल देती हैं. सुंदरता के मामले में एक्ट्रेस किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं.
कीर्ति सुरेश के पिता सुरेश कुमार और मां मेनका फिल्म इंडस्ट्री से हैं. उनके पिता बड़े प्रोड्यूसर हैं. कीर्ति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने 'इडु एन्ना मायम', 'महंती' और 'सरकार' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.
कीर्ति की पहली फिल्म 'पायलट्स' (Pilots) साल 2000 में आई थीं. इसमें उन्होंने एक बाल कलाकार का रोल निभाया था. अभिनय में आने से पहले एक्ट्रेस ने फैशन डिजाइनर की पढ़ाई की थी. कीर्ति की कलाभवन मणि और बीजू मेनन के साथ दूसरी फिल्म 'Achaneyanenikkishtam' (2001) थी. इसने सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्मेंस दिया था.
इसके बाद कीर्ति की तीसरी फिल्म (keerthy suresh Films) 'कुबेरन' (2002) में आई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल की कर दिया था. यहां से वो इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन गई थीं. उन्हें अपनी बेहतरीन अदायगी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
कीर्ति की साल 2013 में पहली बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'गीतांजलि' ( geethanjali) आई थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. लेकिन, एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म 'महानती' (Mahanati) से मिली थी. ये तेलुगू एक्ट्रेस सावित्री के जीवन पर आधारित थी. इसमें उन्होंने सावित्री का किरदार निभाया था.
बता दें कि बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के पिता जैमिनी गणेशन ने सावित्री से शादी की थी और जब सावित्री के जीवन पर आधारित फिल्म पर्दे पर आई तो तहलका ही मचा गई. इसे देखने के लिए थिएटर हाउसफुल हो गए थे. आलम ये था कि बीमार लोग भी व्हील चेयर से इस मूवी को देखने पहुंचे थे.
कीर्ति सुरेश तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म में काम कर चुकी हैं. वो 29 साल की उम्र में ही खूबसूरती की मिसाल देती हैं. उन्होंने अपनी सुंदरता से लाखों दिलों में जगह बनाई है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. (Image Credit- instagram Keerthy Suresh)