फिल्मों के साथ-साथ लक्ष्मी मेनन बिग बॉस (Lakshmi Menon Bigg Boss) को लेकर दिए बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में रही थीं. 2020 में उनके बिग बॉस तमिल (Bigg Boss Tamil) में एंट्री को लेकर जोरों से चर्चा रही थी. लेकिन उन्होंने इस पर विराम तब लगा दिया जब उन्होंने कहा कि उन्हें शो का फॉर्मेट नहीं पसंद है.
दरअसल, बिग बॉस तमिल के चौथे सीजन में लक्ष्मी मेनन (Lakshmi Menon Controversy) की एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि वो प्लेट्स और टॉयलेट नहीं साफ करना चाहती हैं. इसके बाद लोगों ने उनके इस बयान पर काफी सवाल भी उठाए थे. इसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इसे साफ किया था कि 'वो घर पर बर्तन धोती हैं और टॉयलेट भी साफ करती हैं. मगर कैमरे के सामने ये सब नहीं करना चाहती हैं.'
50 साल पहले से मौजूद है हाल ही में खोजा गया नया Ozone Hole
PICS: पलक तिवारी ने पीले रंग की साड़ी में ढाया कहर, एक्ट्रेस के देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस
MS Dhoni के पास कई विंटेज बाइक्स का कलेक्शन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Photos: झांसी की धरती में दफन हैं बेशकीमती खजाने, 20 साल में मिले करोड़ों के सिक्के