Home / Photo Gallery / entertainment /happy birthday mahesh babu interesting facts prince of tollywood read here bhojpuri south ...

B'day Spl: शर्टलेस सीन ना करने से प्रिंस ऑफ टॉलीवुड कहे जाने तक, जानें महेश बाबू के बारे में इंटरेस्टिंग बातें

Happy Birthday Mahesh Babu: साउथ सिनेमा के टॉप एक्टर के लिस्ट में शुमार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' और 'ग्रीक गॉड' भी कहा जाता है. उनके बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन (Mahesh Babu Birthday) के मौके पर कर रहे हैं. उनका जन्म 9 अगस्त, 1975 को हुआ था. ऐसे में आज वो अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी इंटरेस्टिंग (Mahesh Babu Interesting facts) बातें...

01

अक्सर देखा जाता है कि फिल्मों में एक्टर्स शर्टलेस सीन (Mahesh Babu Shirtless scene) करते हैं और अंत में फिल्म को अपने शर्टलेस सीन से हिट बना देते हैं. कई तो सारी लाइमलाइट ही चुरा ले जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है एक्टर महेश बाबू फिल्म में शर्टलेस सीन करने से कतराते हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ एक फिल्म Nenokkadine में शर्टलेस सीन दिया है.

02

अगर फिल्मों में महेश बाबू के शर्टलेस सीन ना करने की वजह के बारे में बात की जाए तो कहा जाता है कि वो अपने शरीर का इस्तेमाल करके किसी फिल्म की मार्केटिंग करना पसंद नहीं करते हैं. इसके बारे में एक बार उन्होंने इंटरव्यू में भी बताया था कि उनसे एक्ट्रेस सामंथा ने पूछा था कि वो उनके सिक्स ऐब्स कब देख पाएंगी तो महेश बाबू ने जवाब दिया था कि कभी नहीं.

03

महेश बाबू इंडस्ट्री में अपने लुक की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनके चार्मिंग लुक के फैंस दीवाने हैं और लड़कियां तो यूं ही फिदा हो जाती हैं. आज वो सिनेमा जगत में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके लुक की वजह से ही उन्हें 'प्रिंस ऑफ टॉलीवुड' (Prince of tollywood Mahesh Babu) और 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है.

04

इसके अलावा महेश बाबू अपनी सैलेरी का 30 प्रतिशत चैरिटेबल्स को दान करते हैं. उनका यही नेक काम सच्चा उन्हें रियल विनर बनाता है. उनका ये नेककाम फैंस का दिल जीत लेता है.

05

महेश बाबू ने दो गांवों को गोद लिया है. इसमें आंध्र प्रदेश का गांव Burripalem और तेलंगाना में Siddhapuram है. Burripalem उनके पिता कृष्णा का नेटिव प्लेस है.

06

क्या आपको पता हैं महेश बाबू पहले साउथ के ऐसे स्टार हैं, जिन्हें तेलुगू भाषा बोलने और समझने आती है मगर पढ़ने नहीं आती. वो स्क्रीप्ट को पढ़ते नहीं हैं बल्कि मेकर्स उनके डायलॉग्स उन्हें बता देते हैं तो वो उसे बोल लेते हैं.

07

इसके अलावा महेश बाबू जितने बेहतरीन एक्टर हैं उतने ही वो एक सिंगर भी हैं. उन्होंने पवन कल्याण की फिल्म जलसा और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'बादशाह' को अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही एक्टर ने खुद की फिल्म 'बिजनेसमैन' (Businessman) का टाइटल सॉन्ग भी गाया है. (Photos- Mahesh Babu Instagram)

  • 07

    B'day Spl: शर्टलेस सीन ना करने से प्रिंस ऑफ टॉलीवुड कहे जाने तक, जानें महेश बाबू के बारे में इंटरेस्टिंग बातें

    अक्सर देखा जाता है कि फिल्मों में एक्टर्स शर्टलेस सीन (Mahesh Babu Shirtless scene) करते हैं और अंत में फिल्म को अपने शर्टलेस सीन से हिट बना देते हैं. कई तो सारी लाइमलाइट ही चुरा ले जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है एक्टर महेश बाबू फिल्म में शर्टलेस सीन करने से कतराते हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ एक फिल्म Nenokkadine में शर्टलेस सीन दिया है.

    MORE
    GALLERIES