मिमि चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) का जन्म वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में 11 फरवरी 1989 में हुआ था. मिमि का जन्म भले ही बंगाल में हुआ हो लेकिन उनका अरुणाचल प्रदेश भी गरहा नाता है. बता दें कि मिमि का होमटाउन अरुणाचल प्रदेश के देवमाली में हैं. ग्रेजुएशन के बाद मिमि ने अपने करिअर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 2010 में मिमि को टीवी प्रोग्राम Gaaner Oparey में पहली बार मनोरंजन के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला.
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमि चक्रवर्ती 11 फरवरी को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मिमि इस खास मौके को एक दिन पहले यानी 10 फरवरी से ही सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर बर्थडे केक के साथ फोटो और वीडियो शेयर किया है. पिंक कलर की डिजाइनर ड्रेस में मिमि चक्रवर्ती फेयरी लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर फैंस मिमि के एंजल लुक की तारीफ कर जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. मिमि न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि वे राजनीति की दुनिया से भी ताल्लुक रखती हैं. आज हम आपको मिमि चक्रवर्ती की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा कर रहे हैं और साथ ही उनकी पसंदीदा चीजों के बारे में भी जानकारी देंगे. आइए जानते हैं आपकी पसंदीदा बारे में कुछ अनसुनी बातें. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
मिमि चक्रवर्ती का जन्म वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में 11 फरवरी 1989 में हुआ था. यहीं से उन्होंने होली चाइल्ड स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
मिमि का जन्म भले ही बंगाल में हुआ हो लेकिन उनका अरुणाचल प्रदेश भी गरहा नाता है. बता दें कि मिमि का होमटाउन अरुणाचल प्रदेश के देवमाली में हैं. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
ग्रेजुएशन के बाद मिमि ने अपने करिअर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. 2010 में मिमि को टीवी प्रोग्राम Gaaner Oparey में पहली बार मनोरंजन के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
2011 में मिमि को 'बिग बंग्ला राइजिंग स्टार' बेस्ट टीवी एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मिमि फेमिना मिस इंडिया में भी पार्टीसिपेट कर चुकी हैं. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
साल 2012 में मिमि को बंगाली फिल्म बापी बारी जा में लीड एक्ट्रेस का रोल मिला. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
बहुत कम लोगों को मालूम हो कि मिमि न सिर्फ अभिनय की कला में माहिर हैं बल्कि वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने कई बंगाली गाने गए हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे बंगाली गाना गुनगुनाते दिख रही थीं. ये गाना काफी वायरल हुआ था. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
मिमि को डांस करना बेहद पसंद है. वे फिल्मों के अलावा तीज- त्योहारों पर भी अपने डांस का हुनर दिखाती हैं. खासकर नवरात्र के दौरान मिमि के डांस पर हर किसी की नजरें टिकी रहती हैं. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
मिमि चक्रवर्ती संसद की एक सबसे युवा नेताओं में से एक हैं जिन्होंने लोकसभा चुनावों में वेस्ट बंगाल की जाधवपुर सीट से बड़ी जीत हासिल की थी. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
बात अगर मिमि के पसंदीदा खान-पान की करें तो उन्हें संदेश, मिष्टी दोई, पेस्ट्री केक और कप केक हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिमि को मीठा खाना काफी पसंद है. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
मिमि के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी हैं. इसके साथ ही उनके पसंदीदा सिंगर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, शकीरा और लता मंगेशकर हैं. मिमि को किताबें पढ़ना काफी पसंद हैं. वे अक्सर खाली समय में या फिर ट्रैवलिंग के दौरान किताबें पढ़ती हैं. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
मिमि अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ सेलिब्रट करना पसंद करती हैं. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)
वे एक सोशल वर्कर भी हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई बच्चों और असहाय लोगों की सहायता की थी. (फोटो: Facebook/Mimi Chakraborty)