#HBDRajinikanth: बस कंडक्टर से लेकर दादा साहब अवॉर्ड तक, रजनीकांत की प्रेरक कहानी से आप भी ले सकते हैं सीख

Happy Birthday Rajinikanth: रजनीकांत को भारतीय सिनेमा का महाराज कहा जाता है जिन्होंने न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. आज वे अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उनका नाम #HBDSuperstarRajinikanth से ट्रेंड कर रहा है. फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले अभिनेता को लाखों लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर आइए डालते हैं रजनीकांत की एक इंसपायरिंग स्टोरी पर एक नजर.

First Published: