तेलुगू फिल्म के जाने-माने चेहरे वरुण तेज आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वरुण का जन्म 19 जनवरी 1990 को हुआ था. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
वरुण तेज तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की बेहद फेसम फैमिली से आते हैं. उनके पिता तेलुगू सिनेमा के एक्टर और फेसम प्रॉड्यूसर नागेंद्र बाबू हैं. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
वरुण तेज के अंकल यानी नागेंद्र बाबू के भाई तेलुगू सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण हैं. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
वरुण तेज की छोटी बहन निहारिका कोनिडेला हैं जबकि दिग्गज एक्टर्स राम चरण और अल्लू अर्जन उनके कजिन भाई हैं. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
वरुण अपनी फैमिली के बहुत क्लोज हैं. वो अक्सर अपने परिवार के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
वरुण ने बाल कलाकार के तौर पर अपने पिता की फिल्म हैंड्सअप से शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो महज 10 साल के थे. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
वरुण की डेब्यू फिल्म 2014 में रिलीज हुई मुकुंदा थी. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आई थीं. फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
कुछ दिन पहले, 29 दिसंबर को वरुण तेज ने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
7 जनवरी को वरुण ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज देते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
बॉक्सिंग पर आधारित वरुण तेज की अगली फिल्म का टीजर पोस्टर खुद एक्टर ने पोस्ट किया था और इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक आज यानी 19 जनवरी को उनके जन्मदिन के दिन रिलीज किया जाएगा. (फोटो: वरुण तेज के इंस्टाग्राम से)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?