Happy Birthday Vishal Krishna Reddy: लोकप्रिय तमिल अभिनेता विशाल (Vishal Krishna Reddy) 29 अगस्त यानी आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है. विशाल थिएटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी कुछ पैन इंडिया फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अभिनेता की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और यहां हम आपको ऐसे 5 कारण बताते हैं, जो ये साबित करते हैं कि वे एक प्रेरक सुपरस्टार क्यों है.
फिटनेस फ्रीक हैं विशालः विशाल ने बतौर अभिनेता 'चेलम' (Chellamae) से डेब्यू किया था. बाद में वे फिल्म 'सत्यम' में एक पुलिस वाले के किरदार में दिखे, जिसके लिए उन्होंने सिक्स-पैक बनाए. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चली हो लेकिन उनकी कड़ी मेहनत का भुगतान किया गया और जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. विशाल एक फिटनेस एंथुसिएस्ट या कहें फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर अपने प्रशंसकों को अपने वर्कआउट वीडियो...
चुनौतीपूर्ण भूमिकाएंः विशाल ने अपनी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना शुरू कर दिया और 'अवन इवान' (Avan Ivan) में उनके किरदार को पसंद किया गया. लिहाजा फिल्म को सफलता मिली और इसके बाद विशाल ने कमर्शियल और कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों कीं. अभिनेता की Pandiya Naadu' और 'Thupparivalan' जैसी फिल्मों को दर्शकों ने प्यार दिया.
एक्शन अवतारः विशाल ने अपनी फिल्म के लिए उग्र एक्शन दृश्यों (Fiery action sequences) को करने की भी कोशिश की और कई बार घायल भी हुए हैं. लेकिन उन्होंने जोखिम भरे स्टंट सीक्वेंस करने के अपने प्रयास को कभी नहीं रोका और न ही छोड़ा. विशाल का ये बहादुरी भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि उनकी एक्शन फिल्मों का एक अलग फैन बेस है. उन्हें एक्शन फिल्मों के लिए ही जाना जाता ...
सपोर्टिंग लीडरः विशाल अपने प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा हैं क्योंकि वे सामाजिक गतिविधियां करके उनका नेतृत्व करते हैं. अभिनेता अपने चैरिटी फाउंडेशन के जरिए उन प्रशंसकों की मदद भी करते रहे हैं जो अपनी जरूरतों से जूझ रहे हैं. वे नदीगर संगम South Indian Artist Association) में शीर्ष पदों में से एक पर भी रहे हैं और लगातार पथ पर संघ का नेतृत्व कर रहे हैं.
एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं विशालः जानकारी के लिए आपको बता दें कि विशाल ने फिल्म अर्जुन के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम कर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. इसके बाद वे एक अभिनेता बन गए. उन्होंने एक्शन फिल्मों Sandakozhi, Thimiru, Thaamirabharani और Malaikottai में अभिनय करने से पहले रोमांटिक थ्रिलर चेलामाई (2004) में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई.
बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्मों की एक सीरीज के बाद विशाल ने अपना खुद का प्रोडक्शन स्टूडियो बनाने का फैसला किया और तब से पांडिया नाडु (2013), नान सिगप्पू मनिथन (2014) और पूजाई (2014) जैसी फिल्मों का निर्माण किया. इससे ये साबित होता है कि असफलता के बाद उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि एक नया रास्ता चुना और एक सफल प्रोड्यूसर बने.