टॉम क्रूज: इस साल फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. द लास्ट समुराई, मिशन इम्पॉसिबल, जैक रिचर, द फर्म जैसी फिल्मों से लोगों को अपना दीवाना बना चुके टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन' के सीक्वल Top Gun Maverick ने 12 हजार करोड़ से ज्यादा कमाएं हैं. 'टॉप गन मेवरिक' फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमा्ई करने के मामले में 11वें नंबर पर है. इसका पहला पार्ट साल 1986 में आया था और 36 साल भी दूसरे पार्ट को लेकर लोगों की दीवानगी खत्म नहीं हुई. टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए 13 मिलियन डॉलर (करीब 1000 करोड़ रुपये) लिए थे. इस साल क्रूज ने 100 मिलियन डॉलर (करीब 8200 करोड़ रुपये) कमाएं हैं. अगले साल उनकी मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की भी एक फिल्म आने वाली है.
विल स्मिथ: साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार दूसरे नंबर पर कमाई के मामले में 54 वर्षीय अभिनेता विल स्मिथ रहे. मैन इन ब्लैक, हैंकॉक, आई एम लीजेंड जैसी फिल्मों से धमाल मचा चुके स्मिथ इस साल ऑस्कर अवॉर्ड में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की वजह से सुर्खियों में रहे. इस साल उनकी एकमात्र फिल्म 'इमैन्सिपेशन' रिलीज हुई. इमैन्सिपेशन का अर्थ होता है मुक्ति. इस फिल्म में 1860 के दशक में जारी गुलाम प्रथा से जुड़ी एक सच्ची कहानी है. स्मिथ ने इसमें 'व्हीप्ड पीटर' नामक गुलाम की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के लिए स्मिथ ने 35 मिलियन डॉलर (करीब 2800 करोड़ रुपये) चार्ज किया.
लियोनार्डो डिकैप्रियो: इस साल डिकैप्रियो की कोई फिल्म नहीं आई. साल 2023 में वह मार्टिन स्कोर्सेसे की फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' में दिखेंगे. इस फिल्म में 'गॉडफादर' फेम राबर्ट डी नीरो भी हैं. डिकैप्रियो इससे पहले मार्टिन की फिल्म द डिपार्टेड और द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट में काम कर चुके हैं. 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' के लिए डिकैप्रियो ने 30 मिलियन डॉलर (करीब 2460 करोड़ रुपये) लिए हैं. यह फिल्म 1920 के ऐतिहासिक नाटक ओसेज जनजाति की हत्याओं पर आधारित है.
ब्रैड पिट: 'बुलेट ट्रेन' के बाद ब्रैड पिट इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे. हालांकि, वह जल्द ही एहरेन क्रूगर की लिखी फिल्म में नजर आने वाले हैं. क्रूगर ने ही 'टॉप गन मेवरिक' लिखी है. पिट अपनी नई फिल्म एप्पल स्टूडियो के साथ मिलकर बना रहे हैं जिसमें वह कथित तौर पर फार्मूला वन ड्राइवर का रोल अदा करेंगे. इस फिल्म में सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन भी होंगे. पिट ने इस फिल्म के करीब 2500 करोड़ लिए हैं.
ड्वेन जॉनसन: मल्टी टैलेंटेट एक्टर ड्वेन जॉनसन ने हाल के वर्षों के कमाई के मामले में कई सितारों पर भारी पड़े हैं. पिछले साल भी फोर्ब्स के अनुसार वह सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में नंबर वन थे. इस साल उनकी पहली सुपरहीरो वाली फिल्म 'ब्लैक एडम' के लिए 22.5 मिलियन डॉलर (1850 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया है. जॉनसन इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं.
जॉकिन फीनिक्स: साल 2019 में आई उनकी फिल्म 'जोकर' ने कमाल कर दिया था. साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म जोकर के दूसरे पार्ट 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' की घोषणा् हो चुकी है. इस फिल्म में जोकर की प्रेमिका की भूमिका यानी हार्ले क्वीन के रोल में लेडी गागा नजर आ सकती हैं. इस फिल्म के लिए फीनिक्स ने 20 मिलियन डॉलर (करीब 1650 करोड़) रुपये चार्ज किए हैं.
आईपीएल में किस गेंदबाज ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, कितने भारतीय शामिल, चौंका सकता है एक नाम
ग्रेवी में डालने पर फट जाती है दही, 5 आसान तरीकों से करें मिक्स, नहीं रहेगा फटने का डर, स्वाद भी होगा दोगुना
OMG कहानी : वकील साहब ध्यान लगाते रह गए, कोर्ट पहुंचकर भोलेनाथ ने कर दी वकालत, आज भी रखी है केस फाइल, PHOTOS
22 वनडे में 500 रन भी नहीं बना पाए सूर्यकुमार यादव, 20 पारियों में 2 पचास, टूटेगा वर्ल्ड कप का सपना?