Top 10 Hollywood Movies In India Collection: इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में है. 'अवतार' और 'एवेंजर्स' फ्रेंचाइजी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस तथ्य को साबित भी करता है. आइए, ऐसी 10 हॉलीवुड मूवीज के बारे में जानते हैं, जिनका भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक सबसे ज्यादा है. इन फिल्मों की कहानियों में इतने दिलचस्प ट्विस्ट हैं कि देखने वालों का दिमाग घूम जाता है.
नई दिल्ली: भारतीय दर्शकों में हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Movies) को लेकर हमेशा क्रेज रहा है, लेकिन बीते कुछ सालों में हॉलीवुड फिल्मों की ओर भारतीय दर्शकों का रुझान बढ़ा है. हॉलीवुड ने पिछले कुछ सालों में कई शानदार फिल्में बनाई हैं, जिससे भारत में उनका बड़ा मार्केट बन गया. आइए, जानते हैं उन 10 हॉलीवुड फिल्मों के बारे में, जिन्होंने भारत में ताबड़तोड़ कमाई की है. इन फिल्मों की कहानियां दर्शकों को बेहद रोमांचित करती हैं. फिल्मों में हैरान करने वाले ट्विस्ट देखकर किसी का भी दिमाग हिल जाएगा.
'अवतार द वे ऑफ वाटर' पिछले साल रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म ने भारत में 378.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'एवेंजर्स एंडगेम' 2019 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में करीब 373.22 करोड़ रुपये कमाए थे.
'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' 2018 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसका कलेक्शन करीब 227.43 करोड़ रुपये है.
'स्पाइडर मैन नो वे होम' ने 2021 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसने भारत में लगभग 218.41 करोड़ रुपये कमाए थे.
'द जंगल बुक' 2016 में आई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसका कुल कलेक्शन लगभग 188 करोड़ रुपये है.
'द लॉयन किंग' साल 2019 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने लगभग 158.71 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्स ऑफिस से कमाए थे.
'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' 2022 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' 2015 में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'थॉर लव एंड थंडर' ने 2022 में भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. खबरों की मानें, तो इसका भारत में कलेक्शन करीब 101.71 करोड़ रुपये है.
फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिनसे भारत में करीब 101 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.