हॉलीवुड की जानी मानी रिएलिटी शो स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां ने एक बड़े खुलासे में कहा है कि वो ड्रग्स लेती थीं और ड्रग्स के प्रभाव में ही एक बार वो शादी कर चुकी हैं. किम ने बताया कि उनका सेक्स टेप भी ड्रग्स के प्रभाव में बना था और इस बात का उन्हें काफी पछतावा है. 38 साल की इस अमेरिकी अभिनेत्री की तीन शादियां हो चुकी हैं और साल 2011 में बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रिस के साथ 72 दिनों की विवादित शादी उनकी सबसे छोटी शादी रही थी.
किम कर्दाशियां को दुनिया के सबसे सेक्सी महिलाओं में से एक माना जाता है और ‘Keeping up with Kardashians’ नाम के रिएलिटी शो के एपिसोड में किम ने अपनी बहनों से इस बात को कहा. किम ने बताया कि वो एक्सटेसी नाम की ड्रग ले चुकी हैं. पहली बार जब उन्होंने ड्रग्स ली तो उन्होंने पाया कि होश में आने पर वो शादीशुदा हैं. हालांकि उन्होंने अपने साथी का नाम नहीं लिया लेकिन सभी जानते हैं कि साल 2011 में बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस के साथ उनकी शादी एक विवादित चीज़ थी.
दूसरी बार किम ने ड्रग्स ली और जब उन्हें होश आया तो उन्हें पता चला कि उनका सेक्स टेप बन चुका है. अमेरिकी रैपर रे जे के साथ बने उनके इस सेक्स टेप को पॉर्न साइट्स पर दिखाया गया. अब किम कर्दाशियां ने बताया कि वो इस घटना के बाद ड्रग्स से दूर रहीं और वो खुश हैं कि उन्हें इसकी लत नहीं लगी. अब किम का कहना है कि बाकी लोगों को वो ड्रग्स के दुष्प्रभाव से अवगत करवाना चाहती हैं.
हॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सिलेब्रिटीज़ खुल कर सामने आते हैं और अपनी गलतियों को लोगों के सामने रखते हैं. भारत में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सिर्फ संजय दत्त ने खुलासा किया है और वो इस विषय पर काम भी करते हैं. संजय की ज़िंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ भी उनके ड्रग्स की लत को लेकर बनी थी और संजय दत्त लगातार लोगों को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह देते आए हैं.
आपको बता दें कि एक्सटेसी (Ecstasy) के नाम से जानी जाने वाली ड्रग्स की कीमत बहुत ज्यादा है और इसे लेने वाले इंसान को असली ज़िंदगी और नकली ज़िंदगी का कोई होश नहीं रहता. उसे अपने आसपास काल्पनिक चीज़ें दिखाई देती हैं और कई बार इसका असर दो से तीन दिन तक रह सकता है. बॉलीवुड में सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी में भी सैफ का किरदार इस ड्रग को लेने के बाद अजीबो गरीब हरकतें करने लगता है.
अमरोहा में हजारों छात्रों ने मानव श्रंखला से बनाया 'भारत' का नक्शा, देखें मनमोहक तस्वीरें
बेंगलुरु का स्ट्रीट फूड चखते नजर आए विदेश मंत्री जयशंकर, पहले नहीं देखा होगा उनका ऐसा अंदाज
बेल्ट खरीदते समय इन बातों पर दें ध्यान, ऐसे करें अपने लिए बेस्ट सेलेक्शन
22 साल की इंटरनेशनल टेबल टेनिस प्लेयर साइबर क्राइम की हुईं शिकार, शिकायत दर्ज