मुंबईः अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी बोल्ड अदाओं और हॉट अंदाज के चलते हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. काइली अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. यही कारण है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉलिडे एन्जॉय करते हुए अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. काइली जेनर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
इन तस्वीरों में काइली को देखने के बाद आप चाहकर भी उन पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
फोटो में काइली जेनर अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
इन फोटोज को देखने के बाद फैंस भी कमेंट कर उनकी तारीफ करने से खुद नहीं रोक पा रहे हैं. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
काइली जेनर का ये लुक हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, अपने परफेक्ट फिगर को लेकर काइली हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
अपना फिगर फ्लॉन्ट करने का काइली कोई मौका नहीं छोड़तीं. चाहे फिर वह कोई पब्लिक इवेंट हो या वेकेशन, हर मौके पर काइली को उनकी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
काइली ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिलता है. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
बता दें, इंस्टाग्राम पर काइली जेनर के 212 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. (Photo Credit: Instagram/@kyliejenner)
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय