प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनास (Nick Jonas) की लाइफ में खुशियों भरा दिन आया है. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक सेरोगेसी से प्रियंका एक बेटी की मां बनी हैं. सैटरडे को साउदर्न कैलिफोर्नियां हॉस्पिटल (Southern California Hospital) में बच्ची का जन्म हुआ है. अब ये कपल अपनी लाइफ के एक नए फेज में पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका एक शानदार मां साबित होने वाली हैं. (फोटो साभार: priyankachopra/Instagram)
अब प्रियंका-निक की लाइफ में खुशियों भरा दिन आया है तो खुद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ‘सेरोगेसी से हुए बेबी का वेलकम कर रहे हैं. हम आदरपूर्वक आपसे आग्रह करते हैं कि इस खास समय में हमारी प्राइवेसी का ख्यार रखें क्योंकि हम अपने फैमिली पर फोकस कर रहे हैं. ‘थैंक यू सो मच’. (फोटो साभार: priyankachopra/Instagram )
Khatron Ke Khiladi 12: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनकी तस्वीरें- देखिए रुबीना, शिवांगी सहित अन्य की पहली झलक
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, यहां देखें PHOTOS
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें