हॉलीवुड की वंडर वोमैन (Wonder Woman) के नाम से फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) एक बार फिर प्रेगनेंट हैं. 35 साल की एक्ट्रेस गैल पहले ही दो बच्चों की मां है. तीसरी बार फिर से मां बनने की जानकारी गैल ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद अलग अंदाज में दिया. गैल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
(फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
गैल गैडोट (Gal Gadot) ने जो फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है इसमें गैल और उनके पति के साथ उनकी दोनों बेटियां भी हैं. इस फोटो की सबसे खास बात यह है कि गैल के हस्बैंड और उनकी बेटियों ने गैल के बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है. गैल की यह फोटो और उनके परिवार का अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है. इस फोटो के साथ गैल ने कैप्शन लिखा है ‘Here we go again’.
(फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
गैल गैडोट (Gal Gadot) अपने हस्बैंड जारोन वारसानो (Jaron Varsano) के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. वैलेंटाइन डे पर गैल ने अपने पति के साथ एक कोजी पिक्चर शेयर किया था. (फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
गैल गैडोट (Gal Gadot) हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वह जल्द ही क्लियोपैट्रा की बायोपिक में दिखाई देंगी. इस बायोपिक में क्लियोपैट्रा का रोल गैल गैडोट निभाएंगी. (फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
गैल गैडोट (Gal Gadot) जिस भी फिल्म में काम करती हैं उस रोल के लिए जान लड़ा देती हैं. (फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
गैल गैडोट (Gal Gadot) अपने हस्बैंड और बच्चों से बेहद प्यार करती हैं.अपने हस्बैंड जारोन के बर्थ डे पर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. पोस्ट में गैल ने अपना प्यार उड़ेलते हुए लिखा है ‘बेबी यू आर माय एवरीथिंग’.
(फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
गैल गैडोट (Gal Gadot) ने फादर्स डे पर एक फोटो शेयर कर लिखा है कि ‘मेरी जिंदगी के शानदार इंसान,मेरे बच्चों के लिए इससे बेहतर पिता कोई हो नहीं सकता’. (फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
गैल गैडोट (Gal Gadot) ने पिछले साल 28 सितम्बर को अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर अपने हस्बैंड के साथ एक फोटो शेयर कर दुनिया को बता दिया था कि 12 साल की इनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद शानदार बीत रही है.
(फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी अपनी तुलना हॉलीवुड की इसी एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) करती हैं. मीडिया की खबरों के हवाले से कंगना ने कहा था कि ‘मेरे अंदर गैल गैडोट की तरह ग्लैमर और एक्शन भी है’. (फोटो साभार : gal_gadot/Instagram)
भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह ने लंदन में पूरी की 'सौतन' की शूटिंग, वायरल हुईं ऑन लोकेशन Photos
PHOTOS : जब कलेक्टर ने देवी को पिलायी मदिरा और हांडी लेकर शहर में घूमे...
अपनी सादगी के लिए मशहूर साउथ एक्ट्रेस Nithya Menen की बोल्ड तस्वीरों ने मचाया तहलका, देखें Photos
PHOTOS : पिंजरा खुलते ही तेंदुए ने लगायी छलांग और जंगल में हुआ नौ-दो-ग्यारह