देसी गर्ल को उनके परिवार के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पार्ट किया गया. प्रियंका और निक के भारत आने के बाद एक बार फिर से परिणीति और राघव की शादी के चर्चाएं फैंस के बीच में तेज हो गई हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अफवाहें अब फैंस को सच लग रही हैं. आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया तो दोनों की शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा की बहन और ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपने पति हॉलीवुड सिंगर निक जोनास के साथ पहली बार अपनी प्यारी सी बेटी मालती को लेकर अपने मायके पहुंच चुकी हैं.
देसी गर्ल को उनके परिवार के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पार्ट किया गया. प्रियंका और निक के भारत आने के बाद एक बार फिर से परिणीति और राघव की शादी के चर्चाएं फैंस के बीच में तेज हो गई हैं. फोटो साभार- विरल भयानी
तस्वीर में प्रियंका बेटी मालती को गोद में लिए दिखाई दे रहा है. मालती के जन्म के बाद ये पहली बार है, जब प्रियंका अपने मायके आईं हैं. निक जोनास के साथ देसी गर्ल को भारत की धरती पर देख काफी खुश हैं. फोटो साभार- विरल भयानी
प्रिंयका और निक ने पैपराजी के सामने खूब पोज किए. उन्होंने बेटी मालती से भी सभी को हैलो करवाया. सोशल मीडिय पर देसी गर्ल की फैमिली फोटो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स नन्हीं मालती को खूब प्यार दे रहे हैं. पीसी ने अपनी बेटी को ग्रे कलर की सुंदर सी फ्रॉक पहनाई थी, जिसमें उनकी क्यूटनेस दिल जीतती दिख रही थी. फोटो साभार- विरल भयानी
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस एक-दूसरे के साथ बिल्कुल परफेक्ट कपल की तरह नजर आए. पिंक कलर के को-आर्ड सेट में वह बहुत ही स्टनिंग नजर आईं. क्रॉप टॉप के साथ थाई-हाई स्लिट में उनका लुक किलर लग रहा था. पैरों में उन्होंने शूज पहने थे और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे. वहीं, निक ब्लू हुडी और डेनिम जींस में नजर आए. फोटो साभार- विरल भयानी
प्रियंका और निक को साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देख सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर कहना शुरू कर दिया कि परिणीति और राघव की शादी की खबर अफवाह नहीं पक्की है. फोटो साभार- विरल भयानी