Home / Photo Gallery / entertainment /tom cruise shares glimpse of thrilling sequence from mission impossible 7 see photos

मिशन इम्पॉसिबल स्टार टॉम क्रूज ने रोक दी फैंस की सांसें, 8 फोटो में देखें 60 की उम्र में कलाबाजियां

Tom Cruise Mission Impossible: टॉम क्रूज, नाम सुनते ही आपके दिमाग में एक स्मार्ट हीरो की छवि बनती होगी. हॉलीवुड का ऐसा एक्टर जो ना सिर्फ अपने लुक से लोगों को दीवाना बनाता है, बल्कि अपने स्टंट्स से भी दिल जीत लेता है. एक बार फिर ये हैंडसम स्टार इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. टॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' (Mission Impossible 7) की मेकिंग की झलक पेश की है. साथ ही उन्होंने प्लेन से कूदकर अपने फैंस को थैंक यू भी कहा है. 60 की उम्र में उनका यूं कलाबाजियां करना हर किसी को हैरान कर रहा है. आइए, उनके इस खास वीडियो और इस फिल्म सीरीज पर बात करते हैं.

01

साल 2022 में टॉम क्रूज एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' के जरिए दर्शकों के सामने आए थे. 'नाइट एंड डे' स्टार ने इस फिल्म में फाइटर प्लेन से हवा में कई कलाबाजियां दिखाई थीं. इस फिल्म को दर्शकों ने खास प्यार दिया था. दर्शकों के इसी प्यार के लिए टॉम ने नया वीडियो शेयर किया है.

02

2022 के एंड में टॉम ने अपने फैंस से तोहफे के तौर पर यह वीडियो शेयर किया है. यह ​वीडियो 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के एक सीक्वेंस से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो के जरिए टॉम ने उन सभी फैंस को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने 'टॉप गन मेवरिक' और उन्हें प्यार दिया.

03

इस वीडियो के जरिए टॉम ने लोगों को छुट्टियों के लिए भी विश किया है. क्रिसमस का मौका है और सभी छुट्टियां एंजॉय करने के मूड में हैं. जब से टॉम ने 'मिशन इम्पॉसिबल' का यह वीडियो शेयर किया है, तब ही से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

04

वीडियो में टॉम क्रूज पॉवर पैक्ड एक्शन परफॉर्म करते दिख रहे हैं. इस एक्शन सीक्वेंस में वे हैलीकॉप्टर से कूदते नजर आ रहे हैं. इतनी ऊंचाई से उन्हें यूं कूदते देख फैंस की सांसें थम रही हैं. हर कोई टॉम का यह अंदाज देखकर हैरान है.

05

टॉम वीडियो में एक एयरक्राफ्ट में बैठे दिखते हैं. नीचे पहाड़ और समुद्र नजर आते हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैलो एवरीवन, हम साउथ अफ्रीका में हैं और हम 'मिशन इम्पॉसिबल–डेड रेकोनिंग' की शूटिंग कर रहे हैं.'

06

'मिशन इम्पॉसिबल–डेड रेकोनिंग' के एक्शन सीक्वेंस की झलक देने के साथ ही टॉम क्रूज ने आगे लिखा, 'मैं नहीं चाहता कि यह साल बिना आप लोगों को थैंक यू बोले खत्म हो जाए. आप लोग 'टॉप गन: मेवरिक' देखने के लिए थिएटर तक आए, इसके लिए बहुत शुक्रिया.'

07

वीडियो में टॉम यह भी कहते नजर आ रहे हैं, 'आप लोगों का मनोरंजन करना हमेश बेहद खुशी देता है. जल्द ही आप लोगों से 'मिशन इम्पॉसिबल' के जरिए मुलाकात होगी.

08

टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' एक खास फिल्म सीरीज है. जिसके सभी पार्ट में टॉम का अंदाज लोगों को पसंद आया है. अब फिल्म का 7वां पार्ट सामने आ रहा है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस बेहद खास बताए जा रहे हैं.(PC: Twitter@TomCruise)

  • 08

    मिशन इम्पॉसिबल स्टार टॉम क्रूज ने रोक दी फैंस की सांसें, 8 फोटो में देखें 60 की उम्र में कलाबाजियां

    साल 2022 में टॉम क्रूज एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' के जरिए दर्शकों के सामने आए थे. 'नाइट एंड डे' स्टार ने इस फिल्म में फाइटर प्लेन से हवा में कई कलाबाजियां दिखाई थीं. इस फिल्म को दर्शकों ने खास प्यार दिया था. दर्शकों के इसी प्यार के लिए टॉम ने नया वीडियो शेयर किया है.

    MORE
    GALLERIES